
लॉन्चिंग के 5 महीने बाद डिलीवर हुई JAWA मोटरसाइकिल, मंबई का ये शख्स बना पहला खरीदार
नई दिल्ली:Jawa बाइक के आने की खबर से ऑटोमोबाइल सेक्टर में सिर्फ इसी बाइक के चर्चे थे। खैर 44 साल के बाद लॉन्च हुई Jawa और Jawa 42 की ऑन-लाइन बुकिंग शुरू हो गई थी। लेकिन इसकी डिलीवरी में वक्त लग रहा था। तो जो लोग इस बाइक की डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए खुश खबरी है । अब फाइनली इस धांसू बाइक को सड़कों पर रफ्तार भरते देखा जा सकेगा।
दरअसल कंपनी ने इस बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि Jawa ऑफिशियल्स और Classic Legends Pvt Ltd (क्लासिक लेजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड) के फाउंडर अनुपम थरेजा की ट्वीट के मुताबिक पहली बाइक मुंबई के ग्राहक विरेंद्र सिंह को डिलीवर कर दी गई है। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन ग्राहकों को कंपनी की तरफ से अप्रैल में बाइक डिलीवर की जाएगी, उन्हें इसकी 31 मार्च को जानकारी दे दी गई है।
आपको बता दें कि जावा बाइक्स का मुकाबला Royal Enfield की Continental GT 650 और Interceptor 650 से है।
पॉवर-Jawa Motorcycles इन नई बाइक्स में 293cc का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर,4-स्ट्रोक, DOHC इंजन दिया है, जो 27bhp का मैक्सिमम पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस दोनों बाइक्स में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक फॉर्क सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, बैक में गैस केनिस्टर- ट्विन हाईड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।
ब्रेक्स की बात करें तो दोनों ही बाइक्स के फ्रंट में फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 280 मिलीमीटर disc ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा इसमें एबीएस फीचर भी दिया गया है। वहीं, बैक में 153 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।
Published on:
03 Apr 2019 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
