13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jawa Perak Bobber के लिए करना होगा इंतजार, कंपनी ने आगे बढ़ाई लॉन्चिंग डेट

दरअसल जावा परेक को देश की पहली कस्टम बाइक कहा जा रहा है। पेराक को डिजाइन करते वक्त बॉबर स्टाइल को ध्यान में रखा गया है।

2 min read
Google source verification
JAWA PAREK

Jawa Perak Bobber के लिए करना होगा इंतजार, कंपनी ने आगे बढ़ाई लॉन्चिंग डेट

नई दिल्ली: मोटरसाइकिल के शौकीनों ने दशकों बाद वापसी करने वाली जावा बाइक को हाथों हाथ लिया था। लॉन्चिंग के वक्त कंपनी ने Jawa classic और Jawa 42 को बिक्री के लिए पेश किया था। इन बाइक्स का क्रेज लोगों में ऐसा दिखा कि कंपनी को इनकी ऑनलाइन बुकिंग तक बंद करनी पड़ी। इसी के साथ कंपनी ने जल्द ही Jawa Perak Bobber को लॉन्च करने का वादा किया था। तभी से लोग सांस रोक कर Jawa Perak Bobber का इंतजार कर रहे हैं लेकिन लगता है कि उनका ये इंतजार लंबा होने वाला है

दुनिया की सबसे सस्ती बाइक मार्केट, मात्र 15000 रुपए में मिल जाती है बुलेट से लेकर पल्सर तक

खबरों की मानें तो जावा पेराक की लॉन्चिंग में देरी हो सकती है। Jawa Perak को अब जून में नहीं बल्कि 2019 के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

इस बाइक के प्रति आकर्षण की सबसे बड़ी वजह इसका डिजाइन है। दरअसल जावा परेक को देश की पहली कस्टम बाइक कहा जा रहा है। पेराक को डिजाइन करते वक्त बॉबर स्टाइल को ध्यान में रखा गया है। बाइक के इंजन को पूरी तरह से ब्लैक मैट शेड से पेंट किया गया है। सीट की बात करें तो इसमें हैंगिंग सीट दी गई है जिसकी सतह नीचे से उठी हुई है।

टायर में नाइट्रोजन एयर भराने से होते हैं इतने फायदे, जानकर हमेशा यही भरवाएंगे

इंजन-
पेराक (Perak ) 334सीसी इंजन के साथ लॉन्च हो सकती है, यह इंजन 30 बीएचपी की पॉवर और 31 एनएम का टॉर्क देगा। पेराक 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आ सकती है। इसके अलावा इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और पीछे मोनोशॉक सेटअप होगा। वहीं जावा स्टैंडर्ड और जावा 42 में 293 सीसी का बीएस-6 मानक वाला लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो 27 बीएचपी की पावर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। जावा में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

अजय देवगन को फ्री में मिली 54 लाख की कार, जानें क्या हैं फीचर्स

कीमत-इसकी कीमत 1.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई थी। अगर होता है तो ये बाइक भारत की सबसे सस्ती बॉबर होगी।