1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kawasaki ने लॉन्च की 110 सीसी बाइक KLX110, 80 का है माइलेज

कावासाकी ने युवाओं के लिए भारतीय बाजार में अपनी नई केएलएक्स 110 बाइक लॉन्च की है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 06, 2015

Kawasaki KLX110

Kawasaki KLX110

नई दिल्ली। दुपहिया वाहन बनाने वाली जापानी कंपनी कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी नई ऑफ-रोडर केएलएक्स 110 लॉन्च की है। क्वासाकी केएलएक्स 110 की कीमत 2.8 लाख रूपए तय की गई है। जापानी कंपनी की यह सबसे सस्ती मोटर साइकिल है, लेकिन यह मुख्य सड़कों के लिए ना होकर सिर्फ ऑफ रोड इस्तेमाल के लिए है।

Kawasaki KLX110 बाइक को सिर्फ एक रंग लाइम कलर में उपलब्‍ध कराया गया है। छोटे इंजन क्षमता वाली जापानी ऑफ-रोडर सीबीयू के जर‌िए थाईलैंड से आयात होकर भारत आएगी। कावासाकी केएलएक्स 110 खासकर उन युवा बाइकर्स के लिए अच्छा विकल्प हो सकती है जो बाइक के जरिए ऑफ रोड राइडिंग सिखाना चाहते हैं।

क्वासाकी केएलएक्स बाइक में 112सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, एसओएचसी इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 3.78 लीटर है। यह 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज (Kawsaki KLX110 Mileage) देती है।

यह क्वासाकी बाइक स्टील फ्रेम, फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फॉर्क और रियर में मोनोशॉक के साथ है। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 218एमएम है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग