30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Keeway V302C : लॉन्च हुई नई बॉबर बाइक, पावर और फीचर्स से देगी रॉयल एनफील्ड को टक्कर

Keeway की ये नई बॉबर बाइक में बेल्ट ड्राइव सिस्टम दिया गया है, आमतौर पर बाइक्स में चेन का विकल्प मिलता है। कंपनी ने इस बाइक को कुल चार रंगों में पेश किया है।

2 min read
Google source verification
keeway_v302c_bike-amp.jpg

Keeway V302C V-twin bobber launched

कीवे (Keeway) ने भारत में आज अपनी चौथे मॉडल के तौर पर वी-ट्विन क्रूजर मोटरसाइकिल बेंडा वी302सी (Benda V302C) को लॉन्च किया है। कुल तीन कलर ऑप्शन- ग्रे, ब्लैक और रेड में आने वाली इस बाइक की कीमत अलग-अलग रंगों के लिए भिन्न है, जो कि क्रमश: 3.89 लाख रुपये, 3.99 लाख रुपये और 4.09 लाख रुपये है। छोटे K-Light 250V की तरह कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में भी V-Twin इंजन कॉन्फ़िगरेशन दिया है।


कंपनी ने इस बाइक में 298cc की क्षमता का वी-ट्वीन लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 29.5hp की पावर और 26.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजी इस बाइक का कुल वजन 167 किलोग्राम है। इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, डुअल-चैनल ABS, ऑल-एलईडी लाइटिंग, सिंगल-पीस सीट और 15-लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है।


Keeway V302C पर एक अनूठी विशेषता बेल्ट फाइनल ड्राइव की उपस्थिति है जैसा कि बड़ी बाइक्स में देखा जाता है। आमतौर पर बाइक्स में चेन का ही इस्तेमाल किया जाता है। कीवे बेंडा वी302सी में कंपनी ने 120 मिमी व्हील फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, जबकि पीछे के हिस्से में ऑयल डैम्पनर और 42 मिमी के साथ डुअल टेलिस्कोपिक कॉइल स्प्रिंग दिए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में सिंगल 300 मिमी Disk ब्रेक और पीछे के पहिये में 240 मिमी ब्रेक्स दिए गए हैं।


नई V302C अपने सेग्मेंट में एक किफायती V-ट्विन क्रूजर मोटरसाइकिल हो सकती है। लेकिन इस प्राइस रेंज में, इंटरसेप्टर 650 ट्विन-सिलेंडर सेट-अप के साथ एक और मजबूत दावेदार है। रॉयल एनफील्ड की बाइक न केवल अधिक पावर जेनरेट करता है बल्कि ब्रांड काफी मशहूर भी है।