
Kirti Kulhari brings with hernew Royal Enfield Classic 350
नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के देश-विदेश में बड़ी तादाद में दीवाने हैं। रॉयल लुक वाली इन बाइक्स के शानदार लुक, बेहतरीन फीचर्स और दमदार परफॉर्मेन्स के चलते इस ब्रांड की बाइक्स की मार्केट में धूम रहती है। इन बाइक्स का ऐसा क्रेज़ रहता है कि सेलेब्रिटीज़ भी अपने आप को रॉयल एनफील्ड के जादू से नहीं बचा पाते हैं। रॉयल एनफील्ड के इन्हीं दीवानों की लिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ गया है। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने एक नई Classic 350 खरीदी है। यह उनकी ज़िन्दगी की पहली बाइक है।
इंस्टाग्राम पर ज़ाहिर की अपनी खुशी
कीर्ति ने नई रॉयल एनफील्ड Classic 350 खरीदने के बाद सोशल मीडिया इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर करते हुए अपनी खुशी ज़ाहिर की है। अपनी पोस्ट में नई बाइक के साथ पोज़ करते हुए कीर्ति ने कुछ फोटोज़ और वीडियो शेयर करते हुए इस पल को स्पेशल बताया। कीर्ति ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो अपनी ज़िन्दगी में एक बाइक खरीदेगी या अपने आप को एक बाइकर कहेगी। पर इस नई बाइक को खरीदने के साथ यह बदल गया। साथ ही कीर्ति ने इस बाइक को खूबसूरत बताते हुए इसके साथ अपने सफर के लिए उत्साह भी ज़ाहिर किया।
साथ ही कीर्ति ने रॉयल एनफील्ड और Ishna Wheels, जहां से उन्होंने यह बाइक खरीदी है, उन्हें भी शुक्रिया कहा।
यह भी पढ़े - तेज़ी से मशहूर हो रही है Royal Enfield की यह बाइक, सिर्फ 100 दिन में ही 1 लाख तक पहुंचा प्रोडक्शन
पुराने रेट्रो मॉडल को 13 साल बाद पेश किया गया न्यू-जनरेशन मॉडल के तौर पर
कंपनी ने सितंबर में न्यू-जनरेशन Classic 350 को लॉन्च किया है। 2008 में इस रेट्रो बाइक को पहली बार लॉन्च किया गया था, जिसके अभी भी बरकरार क्रेज़ को देखते हुए कंपनी ने 13 साल बाद Classic 350 को एक नए अवतार में पेश किया।
डिज़ाइन और फीचर्स
कंपनी ने रेट्रो मॉडल की थीम और लुक को नए अवतार के साथ न्यू-जनरेशन Classic 350 में पेश किया है, जिससे रेट्रो फीलिंग भी बरकरार रहे और एक नयापन भी लगे। कंपनी ने सिंगल सीट के साथ ही इस बाइक में LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इस बाइक में डुअल चैनल ABS, चार्जिंग पॉइंट, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, नेविगेशन सिस्टम, डिजिटल ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर और ट्रिपमीटर, डिजिटल क्लॉक, पास स्विच, इंजन किल स्विच, एयर क्लीनर जैसे शानदार फीचर्स भी मिलते हैं।
यह भी पढ़े - नए साल में Royal Enfield बाज़ार में धूम मचाने के लिए तैयार, लॉन्च होगी 5 नई दमदार बाइक्स
इंजन और गियरबॉक्स
न्यू-जनरेशन Classic 350 में 349.34 सीसी 4 स्ट्रोक एयर ऑइल कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जिससे बाइक को 20.21PS पावर और 27Nm टॉर्क मिलता है।इसके साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल कंपनी ने इस बाइक में किया है।
कितनी कीमत होगी चुकानी?
अगर आप भी कीर्ति की तरह रॉयल एनफील्ड की न्यू-जनरेशन Classic 350 बाइक को अपने घर लाना चाहते है, तो आपको शुरुआती कीमत के तौर पर 1.84 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
Published on:
20 Dec 2021 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
