
एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा एंड महिंद्रा का कोई मुकाबला नहीं है। इस सेगमेंट में यह कंपनी भारत की टॉप कार कंपनियों में शुमार है। लेकिन अब धीरे—धीरे महिंद्रा टू—व्हीलर सेगमेंट का विस्तार करने में लगी हुई है। इसके लिए उसने एक विदेश कंपनी से भी हाथ मिलाया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी कि महिंद्रा भारत में 2019 तक जावा ब्रैंड के तहत बनने वाली पहली बाइक को लॉन्च करेगी।
Jawa 350 नाम से आएगी यह बाइक
जानकारी के लिए आपको बता दें जावा चेक गणराज्य की एक बाइक कंपनी है और महिंद्रा ने इस कंपनी में पार्टनरशिप की है। हालांकि इसके साथ गोयनका ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि जावा मोटरसाइकिल को इसी ब्रैंड के तहत बेचा जाएगा न कि महिंद्रा ब्रैंड के साथ। इसकी मार्केटिंग की जिम्मेदारी महिंद्रा की होगी। ऐसा सुनने में आया है कि जावा का जो पहला बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, वह Jawa 350 नाम से आएगा।
ये हो सकता है बाइक का इंजन
बता दें यह एक रेट्रो स्टाइल की बाइक होगी, जो कि सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 बुलेट मोटरसाइकिल को टक्कर देगी। इंजन और पॉवरस्पेसिफिकेशन को देखें तो जावा की इस बाइक में 397 सीसी इंजन दिया जा सकता है जो कि 27.73 पीएस का पावर और 30.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा।
130 किलोमीटर प्रति घंटा है बाइक की टॉप स्पीड
बात करें रफ्तार की इस बाइक अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। साथ ही यह बाइक एबीएस यानी ऐंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आएगी। यह फीचर बाइक को तेज रफ्तार की परिस्थिति में गिरने से बचाता है।
वहीं दूसरी ओर कावासाकी ने अपनी लोकप्रिय बाइक निंजा 650 का KRT एडिशन को भारत में लॉन्च कर दी है। निंजा 650 के स्पेशल एडिशन की एक्सशोरूम कीमत 5.49 लाख रुपए रखी गई है
Published on:
17 Nov 2017 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
