
Bullet को टक्कर देने आ रही है mahindra jawa, कंपनी ने इंजन के बारे में खोला ये राज
नई दिल्ली: शायद ही आज के युवाओं को पता हो कि महिन्द्रा कभी मोटरसाइकिल भी बनाती थी, लेकिन जिन लोगों ने महिन्द्रा की जावा को सड़क पर रफ्तार में दौड़ते दोखा है उन्हें इस खबर को पढ़कर सुकून मिलेगा। दरअसल महिन्द्रा एक बार फिर से अपनी पापुलर मोटरसाइकिल को मार्केट में लॉन्च करने वाली है। महिंद्रा ग्रुप की सहयोगी कंपनी 'क्लासिक लीजेंट्स प्राइवेट लिमिटेड' अपनी हिट बाइक को अगले महीने फिर से लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने फिलहाल इस बाइक में प्रयोग होने जा रहे इंजन से पर्दा उठाया है।
Classic Legends के अनुसार आने वाली Jawa मोटरसाइकिल 293-सीसी, लिक्विड कूल, सिंगल-सिलेंडर मोटर द्वारा संचालित होगी जो ड्यूल ओवरहेड कैमशाफ्ट से लैस होगी। कंपनी का कहना है कि यह इंजन इटली में विकसित किया गया है जहां Mahindra का रेसिंग ऑपरेशन स्थित हैं। यह 293-सीसी इंजन 27 बीएचपी पॉवर और 28 एनएम पीक टॉर्क पैदा करेगा जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. हालांकि इंजन की मुख्य विशेषता इसका मिड-रेंज और फ्लैट टॉर्क कर्व होगा. इस इंजन को विकसित करते समय इस बात पर ख़ास ध्यान दिया गया कि यह मूल Jawa बाइक में लगे इंजन के एग्जॉस्ट जैसी ही आवाज पैदा करे। बाइक 3 वेरियंट में लॉन्च होगा। क्लासिक के सीईओ आशीष जोशी ने बताया, 'हम अपने ब्रांड को 3 प्रॉडक्ट्स के साथ फिर से लॉन्च करने जा रहे हैं। हम मिडल सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए जावा लॉन्च करने का प्लान बना रहे हैं।' हालांकि उन्होंने उन प्रॉडक्ट्स के बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया।
आपको बता दें कि जावा को उस सेगमेंट में लॉन्च किया जा रहा है जिस सेगमेंट पर रॉयल एनफील्ड का इस वक्त कब्जा है। इसीलिए इस बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड बुलेट से माना जा रहा है।
आपको मालूम हो कि आने वाली 15 नवंबर को ये बाइक लॉन्च हो सकती है।
Published on:
12 Oct 2018 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
