
अपनी नॉर्मल बाइक में करें ये छोटा सा बदलाव, स्पीड में रेसिंग बाइक भी हो जाएगी फेल
दुनिया में सुजुकी की दमदार बाइक हायाबुसा सीएसएक्स 1300 आर (Suzuki Hayabusa GSX1300R) वो बाइक है जो कि स्पीड के मामले में लोगों को खूब पसंद आती है। भारत में इस बाइक का क्रेज बॉलीवुड फिल्म धूम से शुरू हुआ था। फिल्म में दिखाया जाता है कि ये बाइक कैसे पल भर में गोली की रफ्तार से दौड़ने लग जाती है और तो और सच बात तो ये है कि ये बाइक सचमुच में सबसे तेज दौड़ने वाली बाइक है। दुनिया में सबसे तेज स्पीड से दौड़ने के मामले में इस बाइक को दूसरे नंबर पर माना जाता है। इस बाइक में 1340 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 197 बीएचपी की पावर और 155 एनएम का टार्क जनरेट करता है। अगर अधिकतम स्पीड की बात की जाए तो ये बाइक 312 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। ये बाइक मात्र 2.76 सेकंड में 0 से 60 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है। कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 14 लाख रुपये है।
अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी सामान्य बाइक भी तेज स्पीड से दौड़ने वाली बन जाए तो आपको उसके लिए बाइक में अलग से एक्स्ट्रा पावर के लिए सिलेंडर लगाना होगा जो कि स्पीड को बढ़ाने में मदद करता है। एग्जॉस्ट सिस्टम लगवाना होगा, जिससे स्पीड के साथ-साथ आवाज बदल जाती है। कार्बोरेटर के नोजल साइज को बढ़ाना होता है और नया एयर फिल्टर लगवाना होता है। दिल्ली में करोल और अन्य जगहों पर बहुत सी मॉडिफिकेशन शॉप हैं जो बाइक की स्पीड बढ़ाने का काम करती हैं।
हम आपको बता दें कि बाइक की स्पीड में छेड़छाड़ या उसके इंजन में किसी भी तरह का बदलाव करने पर सरकार से मंजूरी लेनी होती है और बिना मंजूरी के ऐसे बदलाव करवाना अपराध कहलाता है। अगर आप अपनी बाइक में इस तरह के बदलाव करवा रहे हैं तो पूरी तरह की जानकारी लेने के बाद ही करवाएं।
Published on:
24 Jun 2018 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
