10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक के इस छोटे से बॉक्स को नजरअंदाज करना पड़ेगा भारी, हो जाएगा बड़ा एक्सीडेंट

अगर आपने ठीक से इसकी सर्विसिंग नहीं करवाई तो आप किसी बड़े बाइक एक्सीडेंट का शिकार हो सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jul 23, 2018

bike brake oil

बाइक के इस छोटे से बॉक्स को नजरअंदाज करना पड़ेगा भारी, हो जाएगा बड़ा एक्सीडेंट

नई दिल्ली: अगर आप बाइक चलाते हैं तो आपने ध्यान दिया होगा कि एक्सेलरेटर के बगल में एक छोटा सा बॉक्स लगा रहता है जो पूरी तरह से एयर टाइट रहता है, इस बॉक्स के आगे एक पारदर्शी खिड़की नुमा चीज लगी होती है जिसमें पानी जैसा कुछ लिक्विड भरा रहता है, ज्यादातर लोगों को इस बॉक्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं होती है, लेकिन यह बॉक्स आपको हादसों से बचाने में अहम भूमिका निभाता है और अगर आपने ठीक से इसकी सर्विसिंग नहीं करवाई तो आप किसी बड़े बाइक एक्सीडेंट का शिकार हो सकते हैं।

कीचड़ से लेकर गड्ढों में मजे से चलती है Suzuki की V-Storm 650, सितंबर में होगी लॉन्च

क्या होता है ये बॉक्स

ये बॉक्स दरअसल में एक खाली चैंबर होता है जिसमें गुलाबी रंग का एक तरल भरा रहता है जो असल में ब्रेक ऑइल होता है। इस ब्रेक ऑइल की वजह से आपकी बाइक के पावर ब्रेक ठीक से काम करते हैं और आसनी से लगते हैं। बता दें कि अगर ये ऑइल ख़त्म हो जाए तो आपके पावर ब्रेक अचानक से जाम हो जाएंगे और आप किसी बड़े हादसे का शिकार बन सकते हैं।

Kawasaki Ninja के नए मॉडल की कीमत में पूरे 62 हजार रूपए की कटौती, प्री बुकिंग शुरू

ऐसे करें इसका रख रखाव

अगर आपको लगे की आपके पावर ब्रेक ठीक से काम नहीं कर रहे हैं तो आप इसे तुरंत चेंज करवा लें, आप इसे अपने घर में कभी ना बदले और हमेशा सर्विसिंग पॉइंट से ही चेंज करवाएं। बता दें कि आप इस ब्रेक ऑइल को मात्र 50 रुपये या उससे कम में खरीद सकते हैं और इसे ब्रेक ऑइल बॉक्स में भर दिया जाता है। हर बाइक के लिए ये बेहद जरूरी ऑइल है ऐसे में इसे कभी नजरअंदाज करने की गलती नहीं करनी चाहिए।

खतरे की घंटी से कम नहीं हैं कार से आती ये 5 आवाजें, तुरंत हो जाएं सावधान