1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई बजाज डिस्कवर 125एम हुई लॉन्च, 82.4 का है माइलेज

नई बजाज डिस्कवर 125एम को नए इंजन और फीचर्स के साथ उतारा गया है, कीमत 52002 रूपए से शुरू

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jul 20, 2015

New Bajaj Discover 125M

New Bajaj Discover 125M

नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर बाइकबजाज डिस्कवर 125एमका नया वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे अपडेटेड इंजन के साथ उतारा है तथा माइलेज पहले वाले मॉडल से ज्यादा है। हालांकि नए फीचर्स और इंजन तकनीक के चलते इसकी कीमत भी पहले वाले मॉडल से ज्यादा है।



नई बजाज डिस्कवर 125एम की कीमत

बजाज ऑटो ने 125सीसी क्लास की नई
डिस्कवर 125एम की कीमत 52002 रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है।




ज्यादा पावर और माइलेज

नई बजाज डिस्कवर 125एम में 124.6 सीसी, 2-वॉल्व इंजन दिया है जो 11 पीएस का अधिकतम पावर तथा 10.8 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। यह बाइक 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी के मुताबिक यह 82.4 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। यह माइलेज पहले वाले मॉडल से ज्यादा है। नई बजाज डिस्कवर 125 का वजन 120 किग्रा है।




ये जुड़े है नए फीचर्स

नई डिस्कवर 125एम टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंसन, आगे के पहिए में 200 एमएम डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील्स तथा इलेक्ट्रिक स्टार्ट आदि दिए गए हैं।




पुराना मॉडल भी मिलेगा

ग्राहकों के लिए खुशाबरी यह भी है Bajaj Discover 125M का पुराना मॉडल भी नई डिस्कवर के साथ बेचना जारी रखेगी। डिस्कवर 125एम के पुराने मॉडल में 4-वॉल्व डीटीएस-आई इंजन लगा है। यह बाइक में 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आती है।




इनसे है टक्कर

नई बजाज डिस्कवर 125एम का मुकाबला 125सीसी सेगमेंट में फीचर्स, पावर, माइलेज और कीमत के मामले में यामाहा सल्यूटो, होंडा सीबी साइन, हीरो सुपर स्पलेंडर आदि बाइक्स से होने वाला है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग