
Representational Image: New Yamaha FZ-X
भारत (India) में मोटरसाइकिल मार्केट के लिए पिछला साल बेहतरीन रहा। 2022 में देश में कई नई मोटरसाइकिल्स लॉन्च हुई और 2023 में भी यह सिलसिला जारी रहने वाला है। इस मामले में जापान (Japan) की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी यामाहा (Yamaha) भी पीछे नहीं रहने वाली। भारत में प्रमुख मोटरसाइकिल निर्माता कंपनियों में से एक यामाहा कीअपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल एफजेड-एक्स (FZ-X) का नया एडिशन देश में लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में इस नई मोटरसाइकिल की देश में झलक दिखी। इससे देश के बाइक लवर्स में भी उत्साह है।
रोड टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक
यामाहा की एफजेड-एक्स के नए 2023 एडिशन को देश में रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया। एक राइडर इस नई मोटरसाइकिल को चलाकर इसकी रोड टेस्टिंग कर रहा था, जिस दौरान इसकी झलक सामने आई।
यह भी पढ़ें-Royal Enfield Super Meteor 650 हुई भारत में लॉन्च, मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस और कीमत होगी इतनी
कब हो सकती है भारत में लॉन्च?
कंपनी ने अब तक एफजेड-एक्स के नए 2023 एडिशन के भारत में लॉन्चिंग की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। पर रिपोर्ट के अनुसार इस नई मोटरसाइकिल को जल्द ही देश में लॉन्च करने की तैयारी है। यामाहा आने वाले कुछ दिनों में इस मोटरसाइकिल को देश में लॉन्च कर सकती है।
ऐड की शूटिंग हुई शुरू
हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार यामाहा एफजेड-एक्स के नए 2023 एडिशन के टीवी कमर्शियल ऐड की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार इस नई मोटरसाइकिल के टीवी कमर्शियल ऐड की शूटिंग केरल (Kerala) में चल रही है। इससे यह साफ होता है कि कंपनी का जल्द ही इस नई मोटरसाइकिल को लॉन्च करने का प्लान है।
क्या होगा नया?
हाल ही में देखी गई यामाहा एफजेड-एक्स के नए 2023 एडिशन में कंपनी ने पिछले मॉडल के मुकाबले कुछ चेंज भी किए हैं, जो रोड टेस्टिंग के दौरान देखने को मिले। यह नई मोटरसाइकिल डुअल ABS के साथ पेश की जाएगी। साथ ही इसमें नए कलर ऑप्शंस भी मिलेंगे और गोल्डन अलॉयस भी। इतना ही नहीं, कंपनी की तरफ से यामाहा एफजेड-एक्स के नए 2023 एडिशन में कुछ नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Mahindra की यह शानदार एसयूवी खरीदना अब पड़ेगा जेब पर ज़्यादा भारी, 1 लाख रुपये तक बढ़ी कीमत
Published on:
17 Jan 2023 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
