18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मात्र 4999 में घर ले जा सकते हैं Tvs की ये बाइक, 1 लीटर में चलती है 95 किमी

Tvs का कस्टमर्स को खास तोहफा मात्र 4999 रुपए में tvs sport खरीदने का मौका

less than 1 minute read
Google source verification
tvs sports

मात्र 4999 में घर ले जा सकते हैं Tvs की ये बाइक, 1 लीटर में चलती है 95 किमी

नई दिल्ली: अपने ग्राहकों के लिए टीवीएस मोटर्स ( TVS motors ) एक खास ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने अपनी एंट्री लेवल बाइक Sport पर कम डाउन पेमेंट का ऑफर पेश कर किया है। TVS मोटर की Official वेबसाइट पर आपको इस ऑफर की जानकारी मिल जाएगी। TVS की एंट्री लेवल बाइक Tvs Sport पर ये ऑफर चल रहा है। ग्राहकों को सिर्फ 4999 रुपये की कम डाउन पेमेंट देनी होगी और बाकी की रकम आसान EMI में चुका सकते हैं।TVS Sport की कीमत 37000 रुपये से शुरू होती है

टू-व्हीलर खरीदने का शानदार मौका, आधी कीमत पर मिल रहे Jupiter से लेकर Activa

Paytm के जरिए भी खरीद सकते हैं बाइक-

इसके अलावा Paytm के जरिये बाइक खरीदने पर भी आपको कम डाउनपेमेंट का ऑफर मिलेगा। paytm के जरिए भी 4999 रुपये की कम डाउन पेमेंट देकर आप इस बाइक को ले जा सकते हैं। साथ ही जीरो प्रोसिसिंग फीस और साथ में 7000 रुपये तक के फायदे भी आपको मिलेंगे।

मानसून में Road accident से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

इंजन-

TVS Sport में 99.7 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 7.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 7.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

माइलेज-

एक लीटर में यह बाइक 95 किलोमीटर की माइलेज निकाल देती है। TVS Sport-ELS का सीधा मुकबला बजाज CT100, हीरो hf deluxe जैसी बाइक्स के साथ है। लुक्स और माइलेज के मामले में TVS Sport-ELS इन दोनों बाइक्स से आगे है। कंपनी इस बाइक पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है।

वायरल हो रहा है finance ministry का ये Document, शेयर करने वाले पर होगी कार्यवाई


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग