12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धनतेरस पर खरीदें ये Bikes, कीमत 1 लाख से कम और लुक में हायाबूसा और हार्ले डेविडसन भी फेल

भारत में बिकने वाली ये पांच बेहतरीन बाइक्स मात्र एक लाख रुपये की कीमत के अंदर आती हैं और ये माइलेज में सबसे ज्यादा आगे हैं।

2 min read
Google source verification
best bikes

धनतेरस पर खरीदें ये Bikes, कीमत 1 लाख से कम और लुक में हायाबूसा और हार्ले डेविडसन भी फेल

अगर आप दिवाली के मौके पर कोई नई बाइक खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं और चाहते हैं कि एक ऐसी बाइक खरीदें जो कि कीमत में भी बजट के अंदर आ जाए और काफी ज्यादा बेहतरीन भी हो तो आज हम आपको भारत में बिकने वाली पांच ऐसी बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जो कि 1 लाख रुपये के अंदर आएंगी और लुक में महंगी से महंगी बाइक्स को मात दे देंगी।

हीरो एक्सट्रीम 200 आर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 199.6 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 18.4 बीएचपी की पावर और 17.1 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 88,000 रुपये है।

सुजुकी जिक्सर एस/एफ
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 154.9 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 14.8 बीएचपी की पावर और 14 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 81,343 रुपये है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 159.7 सीसी का सिगंल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 16.1 बीएचपी की पावर और 14.8 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 82,810 रुपये है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी रेस एडिशन 2.0
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 197.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर और ऑयल कूल्‍ड का इंजन दिया गया है जो कि 20.5 बीएचपी की पावर और 18.1 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। माइलेज की बात की जाए तो ये बाइक प्रति लीटर में 35 किमी का माइलेज दे सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 96,730 रुपये है।

बजाज एवेंजर 220
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 220 सीसी का सिगंल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 18.76 बीएचपी की पावर और 17.5 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 95,923 रुपये है।