
यूथ से लेकर फैमिली क्लास तक में अब ऑटोमेटिक स्कूटर्स काफी पॉपुलर हो चुके हैं, एक तो इनको चलाना आसान है और से इनमें आपको स्पेस अच्छा मिल जाता है,और आजकल तो कंपनियां इनके डिजाइन और फीचर्स पर भी काफी काम कर रही हैं। बाइक के ग्राहक भी अब स्कूटर पर शिफ्ट होने लगे हैं। कॉलेज/ऑफिस जाना हो या कोई छोटे-मोटे काम निपटाने को, ये स्कूटर काफी मददगार साबित होते हैं। इस समय TVS Jupiter स्कूटर काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है और बिक्री के मामले में भी यह देश में दूसरा सबसे ज्याद बिकने वाला स्कूटर भी है। अपने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए TVS Motor ने इस स्कूटर पर कुछ खास ऑफर्स पेश किये हैं जिनके बाद इसे ख़रीदना अब हुआ और भी आसान, आइये जानते हैं...
TVS Jupiter पर खास ऑफर्स
अगर जुलाई के महीने में आप TVS Jupiter खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपको काफी अच्छे ऑफर्स मिल जायेंगे। कंपनी द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किए गए एक विज्ञापन के अनुसार आप इस स्कूटर को हर महीने महज 2,222 रुपये की EMI पर घर ला सकते हैं। हालांकि यहां पर डाउन पेमेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, इसके लिए आपको TVS डीलरशिप से संपर्क करना होगा। वहीं कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आप इस स्कूटर को जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ 6.99% की ब्याज़ दर से फाइनेंस करवा सकते हैं। अगर आप इस स्कीम के साथ इस स्कूटर को खरीदने का मन बनाते हैं तो आप काफी बचत इस स्कूटर पर कर सकते हैं, Jupiter की एक्स-शो रूम कीमत 68,571 रुपये से शुरू होती है। यह भी पढ़े: रेट्रो स्टाइल में TVS की नई बाइक RONIN हुई लॉन्च, कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू
इंजन और फीचर्स
TVS Jupiter में इंजन की बात करें तो इसमें 110cc इंजन का इंजन लगा है जोकि 7,500 आरपीएम पर 5.8 kW की अधिकतम पावर और 5,500rpm पर 8.Nm का टॉर्क देता है। माइलेज के लिहाज से भी यह इंजन काफी किफायती है और इसकी परफॉरमेंस राइडर्स को निराश होने का मौका नहीं देती। ARAI के मुताबिक यह स्कूटर एक लीटर में 64km की माइलेज देता है। इस स्कूटर में एलईडी हेडलैंप, एक 2-लीटर ग्लोवबॉक्स मोबाइल चार्जर, 21-लीटर स्टोरेज और फ्रंट Disc ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Disclaimer: यहां पर फाइनेंस और मासिक किस्त के बारे में जो जानकारी दी गई है, वो सोशल मीडिया पर जारी किए गए विज्ञापन पर आधारित है। देश के अलग-अलग लोकेशन, डिलरशिप और लोन अमाउंट के अनुसार इसमें भिन्नता संभव है।
Published on:
07 Jul 2022 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
