31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ 8999 रुपये देकर घर लाओ हीरो की नई पैशन प्लस, सबसे कम ब्याज दर का भी मिलेगा फायदा

  New Passion Plus Review: अभी हाल ही में लॉन्च हुई हीरो मोटोकॉर्प की पैशन प्लस को खरीद पाना अब न सिर्फ आसान हुआ है बल्कि इस बाइक को खरीदने पर आपको काफी बचत भी हो सकती है। कंपनी ने इस पर अच्छे ऑफर्स दिए हैं...

2 min read
Google source verification
hero_passion_plus_offers.jpg

Hero New Passion Plus


Hero passion plus offers:
देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इन दिनों अपनी हाल ही में लॉन्च हुई पैशन प्लस (Passion Plus) बाइक पर कुछ खास ऑफर्स लेकर आई है जिससे अब इस मोटरसाईकिल को खरीदना और भी आसान हो गया है साथ ही इस पर आपको काफी बचत भी होगी। पैशन प्लस देश की सबसे भरोसेमंद बाइक है। इस बाइक का सीधा मुकाबला होंडा शाइन 100 से होगा। हाल ही में कंपनी ने इस बाइक को नए अवतार में लॉन्च किया है।


ऑफर्स और कीमत:

हीरो पैशन प्लस के ऑफर्स की अगर बात की जाए तो आप इसे सिर्फ 8999 रुपये की डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं और बाकी की रकम आसान EMI में चुका सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी इस बाइक पर जीरो प्रोसेसिंग फ़ीस, जोरो एडवांस्ड EMI, जीरो डाक्यूमेंट्स और 6.99% की दर से ब्याज दर का भी ऑफर मिल रहा है। इस सभी ऑफर्स की अधिक जानकारी के लिए आप हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। नई पैशन प्लस की एक्स-शो रूम कीमत 76,065 रुपये रखी है। इसकी कीमत हमारे से थोड़ी ज्यादा है, और यह कंपनी के सभी 100 ccमॉडल में सबसे महंगी है। यह बाइक होंडा शाइन और बजाज प्लेटिना को टक्कर देगी।





इंजन और पावर:

बात करें इसके इंजन की इस नई बाइक में 97.2cc का एयर-कूल्, सिंगल-सिलेंडर 'स्लोपर' मिल का उपयोग करती है। ये पॉवरट्रेन 8hp की शक्ति और 8.05Nm का टार्क पैदा करता है। इसे अब OBD-2 और E20 फ्यूल के अनुरूप तैयार किया गया है। साथ ही ये बाइक अब i3s स्टार्ट/स्टॉप तकनीक से भी लैस है।



क्या पहले से हुई बेहतर:

2023 हीरो पैशन प्लस में कई बड़े बदलाव किये हैं जिसकी वजह से यह पहले कुछ बेहतर हुई है। इसके डिजाइन में आपको नयपान देखने को मिलेगा। इसकी बॉडी और फ्यूल टैंक पर नए ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं। यह बाइक तीन कलर शेड्स- स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे में आई है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक ऑब्जर्बर दिए गए हैं। वहीं इसमें IBS के साथ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग