10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नकल करने में माहिर पाकिस्तान बेच रहा है 70 सीसी की बुलेट, पुरानी भारतीय बाइक्स से मिलता है लुक

रोड प्रिंस नाम की कंपनी 70 सीसी की इस बाइक को पाकिस्तान में बुलेट डिजिटल के नाम से बेच रही है। देखा जाए तो इस बाइक में बुलेट जैसा कुछ भी नहीं, सिर्फ नाम ही बुलेट जैसा है।

2 min read
Google source verification
Bullet Digital

नकल करने में माहिर पाकिस्तान बेच रहा है 70 सीसी की बुलेट, पुरानी भारतीय बाइक्स से मिलता है लुक

रॉयल एनफील्ड की बुलेट के दीवाने सबसे ज्यादा भारत में हैं ये बात तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी इसके चाहने वाले भरे हुए हैं। अब पाकिस्तान की नकल करने की आदत पुरानी रही है जो भारत में है वैसा ही कुछ न कुछ पाकिस्तान में भी होना चाहिए। पाकिस्तान के लोग भी बुलेट को चलाने की चाहत रखते हैं, लेकिन भारतीय लोगों जितना पैसा नहीं खर्च कर पाए तो एक कंपनी ने कम बजट में बुलेट जैसी दिखने वाला बाइक ही बनाकर तैयार कर दी।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 70 सीसी का एयरकूल्ड इंजन है जो कि 5 बीएचपी की पावर और 5.4 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस ये बाइक काफी ज्यादा दमदार तो नहीं है, लेकिन ठीक-ठाक कहा जा सकता है। सोचने की बात तो ये है कि पाकिस्तान में जिस बाइक को बुलेट के नाम से बेचा जा रहे है इसका इंजन भारत में बिकने वाली स्कूटर्स से भी काफी छोटा है। भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में इतना बड़ा इंजन बहुत ही ज्यादा छोटा है, लेकिन पाकिस्तान में इसे बुलेट बना रहे हैं।

रॉयल एनफील्ड के इंजन और पावर की बात की जाए तो रॉयल एनफील्‍ड बुलेट ईएस 350 में 346 सीसी सिंगल सि‍लेंडर 4 स्‍ट्रोक ट्वीनस्‍पार्क एयरकूल्‍ड इंजन है जो कि 19.8 बीएचपी की पावर 28 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.20 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें- गुल पनाग के पास है ये खास SUV, बॉलीवुड तो क्या हॉलीवुड के स्टार भी चाहते हैं इसे चलाना

पाकिस्तान की ये बुलेट पावर, लुक्स और कीमत के मामले में कहीं से कहीं तक असली रॉयल एनफील्ड के सामने नहीं टिक सकती है। नकल करने में माहिर पाकिस्तान पूरी तरह भारतीय बाइक्स की नकल करके अपनी बाइक्स बेच रहा है। इस बाइक का फ्रंट हीरो होंडा सीडी 100 जैसा लगता है और पिछला हिस्सा बजाज बीवाईके जैसा लगता है। पाकिस्तान नकल करने में भी इतना पीछे है कि भारत में बंद होने वाली दोनों बाइक्स की लुक में नकल की और नाम में भारत की शान माने जाने वाली बुलेट की नकल ही कर डाली।