
Royal Enfield की इन बाइक्स के लिए करना होगा इंतजार, वजह है बेहद दिलचस्प
नई दिल्ली: मोटरसाइकिल चलाने वालों के लिए royal enfield bikes का हमेशा से ही बेहद खास रही है। लेकिन इनकी बढ़ती मांग की वजह से अब इन मोटरसाइकिलों को खरीदने का ख्वाब देखने वालों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल रॉयल एनफील्ड बाइक्स की डिमांड मार्केट में अचानक बढ़ गई है। नवंबर में लॉन्च हुई Royal Enfield 650 Twins और Continental GT 650 की मांग में अचानक ही बढ़ोतरी होने लगी है। हालांकि कंपनी ने इन बाइक्स के प्रोडक्शन को भी बढ़ा दिया है लेकिन मांग अचानक बढ़ने की वजह से इन बाइक्स का वेटिंग पीरियड भी बढ़ गया है।
रॉयल एनफील्ड अब तक इस बाइक का हर महीने 2500 यूनिट्स का ही उत्पादन करती है, लेकिन मांग बढने के बाद कंपनी इसकी क्षमता 4 से 5 हजार यूनिट तक बढ़ाने की योजना बना रही है। Royal Enfield 650 Twins और Continental GT 650 का वेटिंग पीरियड 4 से 6 महीने तक पहुंच गया है। आपको बता दें कि इन बाइक्स का वेटिंग पीरियड आज की तारीख में सबसे ज्यादा है।
आपको बता दें कि कंपनी का मानना है कि मांग का इतना ज्यादा होना मुख्य रूप से बाइक की पॉवरफुल इंजन और कम कीमत है। इन दोनों मोटरसाइकिलों का मुकाबला बाजार में मौजूद KTM Duke 390 और TVS Apache RR 310 से है। 650 Twins को अमेरिका, ब्रिटेन, थाइलैंड और आस्ट्रेलिया में निर्यात किया जाता है।
आपको मालूम हो कि इन बाइक्स की डिमांड सिर्फ इंडिया नहीं बल्कि विदेशों में भी बढ़ रही है। थाईलैंड में इन दोनों मॉडल्स की डिमांड बढ़ कर 700 यूनिट्स तक पहुंच गई है। जिसके बाद कंपनी ने थाईलैंड में सीकेडी प्लांट लगाने का फैसला किया है।
Published on:
16 Apr 2019 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
