18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मात्र 3 मिनट में आउट ऑफ स्टॉक हुई Royal Enfield की ये Bike, ऐसी क्या है खासियत जो लोग खरीदने को हुए इतने क्रेजी

रॉयल एनफील्ड ने अपनी बेहतरीन बाइक क्लासिक 500 पेगासस एडिशन (Classic 500 Pegasus Edition) की 250 यूनिट्स सिर्फ 3 मिनट के अंदर की बुक हो गईं।

2 min read
Google source verification
Classic 500 Pegasus Edition

मात्र 3 मिनट में आउट ऑफ स्टॉक हुई Royal Enfield की ये Bike, ऐसी क्या है खासियत जो लोग खरीदने को हुए इतने क्रेजी

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस एडिशन (Royal Enfield Classic 500 Pegasus Edition) हाल ही में लॉन्च की थी और इस बाइक की बिक्री 25 जुलाई, 2018 को शुरू हुई और मात्र 3 मिनट के अंदर इस बाइक की सारी यूनिट्स बिक गई हैं। आइए जानते हैं इस बाइक में ऐसी क्या खासियतें हैं...

ये भी पढ़ें-1 बार चार्ज होकर 200 किमी से ज्यादा चलेगी ये Bike, कीमत इतनी सस्ती कि नहीं होगा यकीन

दुनिया में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस एडिशन की कुल 1000 यूनिट्स ही सेल की जाएंगी। भारत में इस बाइक की सिर्फ 250 यूनिट्स ही सेल की जानी थीं और ब्रिटेन में 190 यूनिट्स सेल की जाएंगी। भारत में लोगों को ये बाइक इतनी ज्यादा पसंद आई कि कुछ ही मिनटों में सारी यूनिट्स बुक कर डाली।

लुक और फीचर्स
लुक और फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक के फ्यूल टैंक पर पैराशूट रेजीमेंट वाला पेगासस निशान, यूनिक सीरियल नंबर और रॉयल एनफील्ड बैज दिए जाएंगे। फीचर्स की बात करें तो किकस्टार्ट लिवर, फुट पेग्स, लैदर स्ट्रैप के साथ एयर फिल्टर ब्रास बकल्स, रिम्स, कैनवस पैनियर्स, ब्राउन हैंडलबार ग्रिप्स, हैडलाइट बेजल विद क्रॉम, रियर ट्विन शॉक्स, फ्रंट टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स अप और पावर ब्रेक दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Bike के टायर में डलवाएं ये खास हवा, चलेंगे सालों साल और नहीं होगा एक्सीडेंट

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 499 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 27.2 बीएचपी की पावर और 41.3 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस इंजन काफी ज्यादा दमदार है। इस बाइक में 13.5 लीटर का क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। माइलेज की बात की जाए तो ये बाइक प्रति लीटर में 25 से 30 किमी का माइलेज दे सकती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये बाइक 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। ये बाइक सिर्फ बाइक 3.9 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.40 लाख रुपये है।