12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Harley Davidson को धूल चटाएगी इस देसी कंपनी की ये शानदार Bike

रॉयल एनफील्ड ( Royal Enfield ) ने अपनी बेहतरीन नई बाइक ट्विन सिलेंडर कॉन्सेप्ट केएक्स Royal Enfield Concept KX को EICMA 2018 में पेश किया है।

2 min read
Google source verification
Royal Enfield

Harley Davidson को धूल चटाएगी इस देसी कंपनी की ये शानदार Bike

भारत की मशहूर बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ( royal enfield ) ने अपनी बेहतरीन और सबसे शानदार नई बाइक ट्विन सिलेंडर कॉन्सेप्ट केएक्स इटली के मिलान शहर में चल रहे EICMA 2018 मोटरसाइकल शो में पेश कर दी है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये बाइक और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

नई ट्विन सिलेंडर कॉन्सेप्ट केएक्स बाइक को रॉयल एनफील्ड ने साल 1938 में लॉन्च हुई लेजेंडरी बाइक रॉयल एनफील्ड केएक्स को ट्रिब्यूट करने के लिए उतारा है। रॉयल एनफील्ड कॉन्सेप्ट केएक्स का डिजाइन पुरानी केएक्स बाइक पर बेस्ड है। फिलहाल रॉयल एनफील्ड कॉन्सेप्ट केएक्स बाइक का प्रॉडक्शन नहीं होने वाला है, क्योंकि इस तरह की बाइक भविष्य में लॉन्च की जा सकती है।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो पुरानी रॉयल एनफील्ड केएक्स में 1,140 सीसी का वी-ट्वीन इंजन दिया गया जबकि कॉन्सेप्ट केएक्स बाइक में नया वी ट्विन इंजन दिया गया है। पुरानी बाइक में एयर कूल्ड मोटर थी वहीं नई बाइक में ऑयल कूल्ड यूनिट दी गई है। नया इंजन 838सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन हो सकता है, क्योंकि इंजन के बैज पर 838 लिखा हुआ है, फिलहाल पावर और टार्क के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है। रॉयल एनफील्ड ने अभी नए इंजन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

लुक और डिजाइन
लुक और डिजाइन की बात की जाए तो इस बॉबर स्टाइल वाली बाइक में रेट्रो लुक फ्यूल टैंक, कॉपर फिनिश के साथ ग्रीन कलर, इंजन और ड्यूल एग्जॉस्ट पर ब्लैक और ब्रॉन्ज फिनिश, लैदर फिनिश सीट, लैदर फिनिश ग्रिप्स वाले हैंडलबार दिए गए हैं। अगर पुरानी और नई बाइक में समानताओं की बात की जाए तो दोनों बाइक्स में कई चीजें एक जैसी हैं, लेकिन नई चीजों की बात की जाए तो नई बाइक में मॉडर्न लुक, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए एलॉय व्हील, एलईडी टेल लैम्प और एलईडी हेडलैम्प दिए गए हैं। इस बाइक में फ्रंट में गर्डर टाइप फोर्क्स, रियर मोनोशॉक, फ्रंट ट्विन पावर ब्रेक और रियर सिंगल पावर ब्रेक दिया गया है।