12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

EICMA 2018 में पेश की गई Hero की नई बाइक XPulse 200T, जानें फीचर्स

हीरो मोटोकॉर्प ने मिलान शहर में चल रहे EICMA 2018 में अपनी नई बाइक एक्सपल्स 200टी ( XPulse 200T ) को पेश कर दिया है।

2 min read
Google source verification
XPulse 200T

EICMA 2018 में पेश की गई Hero की नई बाइक XPulse 200T, जानें फीचर्स

भारत की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) ने इटली के मिलान शहर में चल रहे EICMA 2018 में अपनी नई बाइक एक्सपल्स 200टी ( XPulse 200T ) को पेश कर दिया है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये बाइक और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

ये भी पढ़ें- लॉन्चिंग से पहले लीक हुईं नई Bajaj Pulsar की तस्वीरें, सड़कों पर आते ही मच जाएगी धूम

हीरो एक्सपल्स 200टी टूरिंग के लिए एक बेहतरीन बाइक है जो कि लोगों को चलाने के बाद बहुत ज्यादा पसंद आएगी। हीरो एक्सपल्स 200टी बाइक एक्सट्रीम 200 आर और एडवेंचर टूरर एक्सपल्स 200 वाले प्लैटफार्म पर बेस्ड नई बाइक है। मिली जानकारी के अनुसार इस बाइक को एक्सपल्स 200 के साथ ही लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Audi को भी धूल चटा रही है भारत की ये सबसे सस्ती Sedan, 1 लीटर में देती है 28.09 किमी का माइलेज

ये बाइक कई तरह से हीरो एक्सपल्स से नई और अलग साबित होगी। इस बाइक में 30मिमी लोअर ग्राउंड क्लियरेंस, नई सीट, नया हैंडलबार,17 इंच के व्हील दिए जाएंगे। वहीं हीरो एक्सपल्स 200 में 21 इंच के फ्रंट और 18 इंच की रियर व्हील दिए गए हैं। दोनों बाइक्स में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर और एलईडी लाइटिंग आएगा।

ये भी पढ़ें- कारों के मामले में राजाओं जैसे शौक रखते हैं शाहरुख खान, गैराज में खड़ी हैं ये महंगी कारें

इस मोटरसाइकल शो में इसी के साथ हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सपल्स 200टी प्लैटफॉर्म बेस्ड 4 कस्टम बाइक्स भी शोकेस की हैं। जो कि डेजर्ट कॉन्सेप्ट, कैफे रेसर कॉन्सेप्ट, फ्लैट-ट्रैक कॉन्सेप्ट और स्क्रैम्बलर कॉन्सेप्ट हैं। इन बाइक्स के लिए हीरो कंपनी एक वोटिंग कॉन्टेस्ट ऑयोजित करेगी और जिस नई कॉन्सेप्ट बाइक के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान होगा उसी बाइक का प्रोडक्शन जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- लंबे इंतजार के बाद Jawa Motorcycle के लुक से उठा पर्दा, ये होंगे फीचर्स और ऐसी Bike