
मिलिट्री लुक में लॉन्च हुई 'रॉयल एनफील्ड 500 पेगासस', स्टाइल के साथ पावर का जबरदस्त मेल
नई दिल्ली: भारत में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का जबरदस्त क्रेज है। इन बाइक्स को ऐसे लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं जिनका ज्यादातर समय सड़कों की सैर करते हुए बीतता है इसके अलावा रॉयल एनफील्ड को शानो-शौकत और विलासिता से जोड़कर भी देखा जाता है। बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने अब अपनी लिमिटेड एडिशन क्लासिक 500 पेगासस बाइक भारत में लॉन्च कर दी है। इस बाइक में कुछ ऐसे बदलाव किए गए हैं जो इसको और ज्यादा शानदार सवारी बनाते हैं।
जानिए क्या है लिमिटेड एडिशन क्लासिक 500 पेगासस की खासियत
आपको बता दें कि इस बाइक को द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान इस्तेमाल हुई फ्लाइंग फली बाइक जैसा बनाया गया। यह बाइक देखने में बिल्कुल वैसी ही लगती है जैसी की मिलिट्री के सैनिकों को चलाने के लिए दी जाती है। साथ ही इस बाइक को खाकी रंग का बनाया गया है। आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की कीमत माहाराष्ट्र में 2.49 लाख रुपए रखी है, जो अलग अलग राज्यों में अलग हो सकती है।
अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का मन बना चुके हैं तो हम आपको बता दें कि आपको ये बाइक खरीदने के लिए थोड़ी तेजी दिखानी पड़ेगी। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि कंपनी ने इस बाइक के सिर्फ 1,000 यूनिट्स ही तैयार किए हैं ऐसे में इस बाइक को लोग हाथो-हाथ खरीदना चाहते हैं। बता दें कि एक हजार यूनिट्स सिर्फ भारत के लिए नहीं बनाए गए हैं बल्कि ये पूरी दुनिया के लिए हैं ऐसे में आपको और ज्यादा तेजी दिखाने की जरूरत है।
आपको बता दें कि इस बाइक के 190 यूनिट ब्रिटेन में बेचे जाएंगे जबकि इसके सिर्फ 250 यूनिट ही भारत में बेचे जाएंगे। यह बाइक दो रंगों में खरीदी जा सकती है जिनमें एक सर्विस ब्राउन और दूसरा ऑलिव ड्रैब ग्रीन मुहैया कराया जाएगा। इस बाइक के फ्यूल टैंक पर यूनीक सीरीज़ नंबर छपा होगा। रॉयल एनफील्ड के पास असली फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकल कंपनी के आधिकारिक कलेक्शन में रखी हुई है।
जानिए क्या हैं इस बाइक के फीचर्स
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस लिमिटेड एडीशन में कंपनी ने 499cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 5250 rpm पर 27.2 bhp पावर के साथ 4000 rpm पर 41.3 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में साथ मिलिट्री के हिसाब से स्टाइलिंग की गयी है, मसलन इसके रंग से लेकर पेगासस लोगो, दोनों बाइक्स में ब्राउन हैंडलबार ग्रिप्स, एयर फिल्टर के दोनों तरफ लैदर स्ट्रैप और ब्रास बकल आदि सब पुराने दौर की याद दिलाता है।
Published on:
31 May 2018 11:30 am

बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
