
बेहद सस्ती कीमत पर Royal Enfield ऩे लॉन्च की 2 नई बुलेट, सेफ्टी फीचर्स भी हैं कमाल
नई दिल्ली:royal enfield ऩे बेहद शांति के साथ मार्केट में अपनी 2 नई बुलेट मोटरसाइकिलों को उतार दिया है। सिंगल चैनल abs (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और रियर लिफ्ट प्रोटेक्शन के साथ Bullet 350 और Bullet 350 ES को कंपनी ने बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च किया है। आपको बता दें कि इन बाइक्स को 1.21 लाख रूपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। ABS के साथ रॉयल एनफील्ड Bullet 350 ES की कीमत 1.35 लाख रखी गई है।
पॉवर और इंजन- Bullet 350 और Bullet 350 ES दोनों में 346cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 19.8 bhp का पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही बुलेट में 5 स्पीड गियरबॉक्स हैं। नॉन-ABS मॉडल के मुकाबले Bullet 350 करीब 3,500 रुपये ज्यादा महंगी है। वहीं, नॉन-ABS मॉडल के मुकाबले Bullet 350 ES करीब 1,400 रुपये ज्यादा महंगी है।
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 फ्रंट में disc ब्रेक और रियर व्हील में 153mm सिंगल लेड इंटरनल एक्सपैंडिंग ड्रम ब्रेक के साथ आ रही है । वहीं Bullet 350 ES disc ब्रेक के साथ आती है।
Updated on:
11 Apr 2019 10:53 am
Published on:
04 Apr 2019 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
