27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Royal Enfield फैंस के लिए खुशखबरी! आ रही है सस्ती Himalayan बाइक Scram 411, जानिए कब होगी लॉन्च

रॉयल एनफील्ड की नई Himalayan आधारित मोटरसाइकिल Scram 411 जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च होगी। इससे देशभर के रॉयल एनफील्ड फैंस में उत्साह बना हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
royal_enfield_scram_411.png

Royal Enfield Scram 411

नई दिल्ली। भारत की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) जल्द ही अपनी हिमालयन (Himalayan) एडवेंचर मोटरसाइकिल पर आधारित नई स्क्रैम (Scram) 411 भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है। हालांकि इसके नाम के नेमप्लेट की ऑफिशियल घोषणा अभी नहीं हुई है। इस मोटरसाइकिल को कीमत के बारे में अब तक किसी भी तरह का कोई खुलासा नहीं किया गया है, पर संभावना है कि यह एक किफायती मोटरसाइकिल होगी।

कब हो सकती है लॉन्च?

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार Scram 411 फरवरी 2022 में भारतीय मार्केट में दस्तक देगी। कंपनी की तरफ से साल 2022 में दूसरी मोटरसाइकिल्स भी लॉन्च की जाएंगी।

यह भी पढ़े - खूब बिक रही है Royal Enfield की यह दमदार बाइक, बिक्री में पूरे 108% का इज़ाफा

डिज़ाइन और फीचर्स

स्क्रैम 411 एक सिंगल सीट वाली एडवेंचर मोटरसाइकिल होगी, जिसे कुछ-कुछ हिमालयन का ही लुक दिया दिया जाएगा। इसमें पिछ्ले मॉडल से छोटे टायर्स, पिलर ग्रैब रेल और पिलियन ग्रैब हैंडल का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इसे ऑफ-रोडिंग के साथ ही एक बेहतर ऑन-रोड एक्सपीरियंस देने के लिए खास तौर पर डिज़ाइन किया जाएगा। कंपनी की तरफ से हालांकि अब तक इस मोटरसाइकिल के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, पर ग्राहकों और मार्केट डिमांड को ध्यान में रखते हुए इसमें बेह्तरीन फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

इंजन

कंपनी की तरफ से अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, पर संभावना है कि इस मोटरसाइकिल में 411 सीसी के पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।

यह भी पढ़े - Royal Enfield की इस बाइक ने EICMA मोटर शो में मचाई धूम, मसक्युलर लुक और डिज़ाइन के लोग हुए दीवाने

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग