6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Royal Enfield ला रहा है नई दमदार बाइक Scram 411, टेस्टिंग के दौरान आई नज़र

Royal Enfield Scram 411: रॉयल एनफील्ड की नई Himalayan आधारित बाइक Scram 411 जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च होगी। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान इसकी झलक देखने को मिली है।

2 min read
Google source verification
royal_enfield_scram_411.jpg

Royal Enfield Scram 411

नई दिल्ली। देश में सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल निर्माता ब्रांड्स में से एक रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) जल्द ही अपनी हिमालयन (Himalayan) एडवेंचर बाइक पर आधारित एक नई बाइक स्क्रैम (Scram) 411 भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस बाइक की लॉन्चिंग के साथ अपने लाइनअप को और मज़बूत करने की तैयारी में है। हाल ही में रोड टेस्टिंग के दौरान इस बाइक की झलक देखने को मिली है। इस बाइक से राइडर को एक बेहतरीन ऑफ-रोड एक्सपीरियंस भी मिलेगा।


डिज़ाइन और फीचर्स

स्क्रैम 411 एक सिंगल सीट वाली एडवेंचर मोटरसाइकिल होगी, जिसे कुछ-कुछ हिमालयन का ही लुक दिया दिया जाएगा। इसमें पिछ्ले मॉडल से छोटे टायर्स, पिलर ग्रैब रेल और पिलियन ग्रैब हैंडल का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इसे ऑफ-रोडिंग के साथ ही एक बेहतर ऑन-रोड एक्सपीरियंस देने के लिए खास तौर पर डिज़ाइन किया जाएगा। कंपनी की तरफ से हालांकि अब तक इस मोटरसाइकिल के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, पर ग्राहकों और मार्केट डिमांड को ध्यान में रखते हुए इसमें बेह्तरीन फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें - देश में इन 5 बाइक्स ने इस साल मचाई धूम, कीमत 1.5 लाख से कम और माइलेज शानदार

इंजन और गियरबॉक्स

कंपनी की तरफ से अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, पर संभावना है कि इस मोटरसाइकिल में 411 सीसी के पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे बाइक को 24.3bhp पावर और 32Nm टॉर्क मिल सकता है। साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स भी इस बाइक में मिलने की संभावना है।


कब हो सकती है लॉन्च?

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार Scram 411 फरवरी 2022 में भारतीय मार्केट में दस्तक देगी।

यह भी पढ़ें - इस दिन Yezdi Roadking से उठेगा पर्दा, लॉन्च होने के बाद दे सकती है Royal Enfield को टक्कर

कितनी कीमत पड़ सकती है चुकानी?

कंपनी ने हालांकि अब तक इस बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया है। पर एक रिपोर्ट के अनुसार हिमालयन, जिसकी शुरुआती कीमत 2.10 लाख रुपये है, स्क्रैम 411 की कीमत इससे करीब 20,000 रुपये तक कम हो सकती है।