29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Royal Enfield Scram 411 भारत में 15 मार्च को होगी लॉन्च, ज्यादा फीचर्स के साथ सड़कों पर भरेगी रफ्तार

Royal Enfield Scram 411 में 411cc, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह 24.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 32 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

2 min read
Google source verification
re_scram_411-amp.jpg

Royal Enfield Scram 411 (प्रतिकात्मक तस्वीर)

Royal Enfield Scram 411 Launch Update: देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड हमेशा से बुलेट के लिए जानी जाती है, लेकिन बीते कुछ समय से कंपनी हर सेगमेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर लोगों को आकर्षित कर रही है। भारतीय युवा वर्ग के लिए कंपनी ने हिमालयन को उतार युवाओं को अपनी तरफ खींचा। वहीं अब मौजूदा हिमालयन के टोन्ड-डाउन वर्जन को (Scram 411) पेश करके की तारीख का खुलासा हो गया है।


बता दें, रॉयल एनफील्ड हिमालयन स्क्रैम 411 के डीलर डिस्पैच शुरू हो गए हैं, हालांकि कंपनी ने आधिकारिक लॉन्च की तारीख की घोषणा भी की है, रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक को 15 मार्च 2022 को लॉन्च किया जाएगा। जिसकी ब्रांडेड एक्सेसरीज और राइडिंग गियर भी डीलरशिप पर पहुंचने शुरू हो गए हैं, आइए आपको बताते हैं, अपकमिंग स्क्रैम 411 की कुछ प्रमुख बातें :


स्क्रैम में नहीं मिलेंगे ये फीचर्स
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 हिमालयन के मुख्य सिल्हूट को बरकरार रखती है, हालांकि एक रोड बायसड मॉडल होने के चलते इसमें ऑफ-रोडिंग फीचर्स को कम कर दिया गया है। हिमालयन में मिलने वाले लगेज रैक को स्क्रैम 411 से हटा दिया गया है। जिससे यह मॉडल हल्का और शहर की यातायात स्थितियों के लिए बेहतर है।


स्क्रैम 411 में विंडस्क्रीन, नक्कल गार्ड और उठे हुए फ्रंट फेंडर गायब हैं। वहीं पीछे की तरफ, बाइक में लगेज रैक की जगह स्टैण्डर्ड ग्रैब रेल है। वहीं अन्य महत्वपूर्ण बदलाव में हिमालयन में इस्तेमाल होने वाली 21 इंच की बड़े व्हील की तुलना में 19 इंच के फ्रंट व्हील दिए गए हैं।


कितनी होगी कीमत
स्क्रैम 411 ने अपने अधिकांश हार्डवेयर को मौजूदा हिमालयन से उधार लिया है। बाइक में 411cc, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह 6,500 rpm पर 24.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 4000-4500 rpm पर 32 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कीमत की बात करें तो रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 की कीमत हिमालयन से 20 हजार रुपये तक कम होगी। बता दें, हिमालयन 411 करीब 2.15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।