24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Royal Enfield Super Meteor 650 हुई भारत में लॉन्च, मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस और कीमत होगी इतनी

Royal Enfield's New Motorcycle: रॉयल एनफील्ड की नई क्रूज़र मोटरसाइकिल सुपर मीटियोर 650 भारत में लॉन्च हो गई है। लंबे समय से मोटरसाइकिल लवर्स रॉयल एनफील्ड की इस मोटरसाइकिल का इंतज़ार कर रहे थे। ऐसे में अब इसकी लॉन्चिंग के बाद इन लोगों में ज़बरदस्त उत्साह है।

2 min read
Google source verification
royal_enfield_super_meteor_650.jpg

Royal Enfield Super Meteor 650

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के लिए पिछला साल यानि की 2022 शानदार रहा। कंपनी ने पिछले साल भारतीय मार्केट में कई नई और दमदार मोटरसाइकिल्स पेश की। इस साल भी कंपनी देश में कई नई औरत शानदार मोटरसाइकिल्स लॉन्च करने की तैयारी में है। पिछले साल से रॉयल एनफील्ड की 650 सीसी की Super Meteor क्रूज़र बाइक के लॉन्च होने की चर्चा थी और देशभर में मोटरसाइकिल लवर्स भी इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। अब कंपनी ने लोगों के इस इंतज़ार को खत्म करते हुए देश में रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 (Royal Enfield Super Meteor 650) को लॉन्च कर दिया है।

रेट्रो थीम बरकरार

कंपनी ने सुपर मीटियोर 650 की डिज़ाइन में रेट्रो थीम का खास ध्यान रखा है। रॉयल एनफील्ड की रेट्रो थीम के मोटरसाइकिल लवर्स भी दीवाने हैं और कंपनी इससे वाकिफ भी हैं। इस क्रूज़र मोटरसाइकिल में सिंगल स्प्लिट सीट दी गई है जिसके आगे टियरड्रॉप फ्यूल टैंक लगा हुआ है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में लंबे हैंडलबार्स, LED हेडलाइट, पिलियन बैकरेस्ट, पीछे की तरफ लगेज माउंट, पीछे की तरफ फेंडर पर गोल LED टेललाइट और टर्न इंडीकेटर्स का भी इस्तेमाल किया है।


यह भी पढ़ें- Mahindra की पहली इलेक्ट्रिक कार XUV400 हुई भारत में लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स और कीमत होगी इतनी

शानदार फीचर्स


रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 के फीचर्स की बात करें, तो इस मोटरसाइकिल में फ्रंट एंड रियर डिस्क-ब्रेक्स, डुअल चैनल ABS, एयर क्लीनर - पेपर एलीमेंट, असिस्ट क्लच, सेमी-डिजिटल ट्रिपल नैविगेशन सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट कंसोल और दूसरे कई शानदार फीचर्स इस नई क्रूज़र मोटरसाइकिल में देखने को मिलेंगे।

इंजन और गियरबॉक्स

रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 में 648 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इससे मोटरसाइकिल को 46.4 bhp पावर और 52.3 Nm टॉर्क मिलेगा। साथ ही इस मोटरसाइकिल में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिलेगा।

कितनी कीमत पड़ेगी चुकानी?

रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 को खरीदने के लिए 3,48,900 रुपये की शुरुआती कीमत चुकानी पड़ेगी। रॉयल एनफील्ड की यह नई क्रूज़र मोटरसाइकिल सुपर मीटियोर 650 मार्केट में आने के बाद केटीएम 390 एडवेंचर (KTM 390 Adventure), बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस (BMW G 310 GS), टीवीएस अपाचे आरआर 310 (TVS Apache RR 310) और इस तरह की अन्य मोटरसाइकिल्स को टक्कर देगी।

यह भी पढ़ें- Mahindra की यह शानदार एसयूवी खरीदना अब पड़ेगा जेब पर ज़्यादा भारी, 1 लाख रुपये तक बढ़ी कीमत


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग