
महज 5 हजार रुपये में आपकी हो जाएगी 2.6 लाख वाली रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500X
रॉयल एनफील्ड भारत में अपनी बेहतरीन और शाही बाइक्स के लिए जानी जाती है। अगर आप भी इसकी शाही बाइक्स में से एक रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500एक्स खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इस बाइक के बारे में बता रहे हैं, क्योंकि आप इस महंगी बाइक को बेहद कम दाम देकर बुक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसी है ये बाइक और कैसे हैं इसके फीचर्स
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो रॉयल एनफील्ड 500 एक्स में 499 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 27 एचपी की पावर और 41 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस ये बाइक काफी ज्यादा दमदार है। रॉयल एनफील्ड ने फरवरी 2018 में थंडरबर्ड 500 एक्स बाइक लॉन्च की थी।
सरकार द्वारा सभी 125 सीसी से ऊपर के वाहनों में एबीएस अनिवार्य करने के बाद सभी कंपनियां इसी कार्य में जुट गई हैं। इस समय रॉयल एनफील्ड भी अपनी बाइक्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर को शामिल करने के लिए काम कर रही है। रॉयल एनफील्ड ने सबसे पहले अपनी बेहतरीन बाइक रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500 एक्स को ड्यूल चैनल एबीएस के साथ लॉन्च किया है। रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500 एक्स में ड्यूल चैनल एबीएस जैसा बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं
2018 में रॉयल एनफील्ड ने बताया था कि इस साल के अंत तक भी बाइक्स को एबीएस से लैस कर दिया जाएगा। फिलहाल रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500 एक्स कंपनी के ज्यादातर डीलरशिप पर उपलब्ध है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक सिग्नल्स 350, हिमालयन और क्लासिक 500 में एबीएस का ये सेफ्टी फीचर पहले से ही दे दिया गया है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500 एक्स की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.60 लाख रुपये तय की गई है। इस बाइक को आप सिर्फ 5 हजार रुपये देकर बुक कर सकते हैं।
Published on:
13 Nov 2018 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
