
Scooter parked in sun
पिछले कुछ समय से देश में बढ़ते तापमान का असर देखा जाने लगा है। हालांकि होली के समय कई राज्यों में हल्की फुहारों की वजह से कुछ राहत ज़रूर मिली, पर जल्द ही तापमान में इजाफा देखने को मिल सकता है। गर्मी के बढ़ते असर की वजह से कई चीज़ों पर असर पढ़ता है। इनमें आपका स्कूटर भी शामिल है। स्कूटर को देश में डेली कम्यूट के लिए बेहद ही सुविधाजनक व्हीकल माना जाता है। पर इस बढ़ते तापमान में स्कूटर का मिजाज़ भी बिगड़ सकता है। ऐसे में स्कूटर का ध्यान रखने के लिए कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
रखें इन ज़रूरी बातों का ध्यान
इस बढ़ते तापमान में स्कूटर का का मिजाज़ सही बना रहे, इसके लिए कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए नज़र डालते हैं उन बातों पर।
1. धूप में न करें पार्क
इस बढ़ते तापमान में अपने स्कूटर को धूप में पार्क नहीं करना चाहिए। स्कूटर को धूप में पार्क करने से कई नुकसान होते हैं। ऐसा करने से स्कूटर की बॉडी के साथ ही इसका इंजन भी काफी गर्म हो जाता है। इसके इसकी परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ता है। इसके साथ ही धूप में पार्क करने की वजह से स्कूटर का पेंट भी सूख सकता है, जिससे इसकी चमक फीकी पड़ सकती है। ऐसे में इस बढ़ते तापमान में स्कूटर को धूप में पार्क करने से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Hero फिर बना मार्केट का हीरो, पिछले महीने बेच डाले इतने लाख टू-व्हीलर्स
2. इंजन ऑयल कराएं चेक
बढ़ते तापमान का असर आपके स्कूटर के इंजन ऑयल पर भी पड़ता है। ऐसे में इस मौसम में अपने स्कूटर के इंजन ऑयल को चेक करवा लेना चाहिए।
3, टायर प्रेशर का रखें ध्यान
बढ़ते तापमान में स्कूटर के टायर्स का प्रेशर भी जल्दी कम हो जाता है, जिससे टायर्स पर भी बुरा असर पड़ता है। ऐसे में इस बढ़ते तापमान में स्कूटर के टायर्स के प्रेशर का भी ध्यान रखना चाहिए।
4. ब्रेक्स का रखें ध्यान
इस बढ़ते तापमान में आपके स्कूटर के ब्रेक्स भी ज़्यादा घिसते हैं। ऐसे में परेशानी से बचने के लिए इनका ध्यान रखना ज़रूरी है।
यह भी पढ़ें- Anand Mahindra कौनसी कार करते है इस्तेमाल? जानिए उसके फीचर्स और कीमत
Published on:
08 Mar 2023 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
