2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरक्षा के साथ पहनने में आरामदायक है ये हेलमेट, कीमत भी आपके बजट में

सबसे ज्यादा सड़क एक्सीडेंट में लोग सिरपर चोट लगने की वजह से जान से हाथ धो बैठते हैं। दरअसल हमारे देश में लोगों को पता ही नहीं है

2 min read
Google source verification
helmet

सुरक्षा के साथ पहनने में आरामदायक है ये हेलमेट, कीमत भी आपके बजट में

नई दिल्ली: हमारे देश में हेलमेट लोग सिर की सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि चालान से बचने के लिए लगाते हैं। ट्रैफिक पुलिस लगातार लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करती रहती है। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि जहां कुछ लोगों को हेलमेट में आराम न मिलने की समस्या होती है तो कुछ को कीमत ज्यादा होने के कारण खरीदने में परेशानी होती है। सड़क हादसों में रोजाना कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। सबसे ज्यादा सड़क एक्सीडेंट में लोग सिरपर चोट लगने की वजह से जान से हाथ धो बैठते हैं। दरअसल हमारे देश में लोगों को पता ही नहीं है कि किस तरह के हेलमेट आपको सुरक्षा दे सकते हैं।

कई बार लोगों को लगता है कि महंगे हेलमेट ही आपको सुरक्षा दे सकते हैं लेकिन ये सही नहीं है। 13-1400 रूपए खर्च करके भी आप अपने लिए एक बेहतरीन हेलमेट खरीद सकते हैं।

नई कार खरीदने जा रहे हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान कभी नहीं मुसीबत

हाल ही में एशिया का सबसे बड़ा हेलमेट निर्माता, ने अपना बेहद खास और स्टाइलिश हेलमेट “एसबीए -6“ को लांच किया। जिसे 2 वेरिएंट में पेश किया गया है। पुरुषों के लिए फ्यूज और महिलाओं के लिए एला नाम से हेलमेट लॉन्च किया है। वैसे तो इन दोनो में कोई अंतर नहीं है। लेकिन इनके इंटीरियर का रंग इन्हे अलग बनाता है। ये हेलमेट कोई नार्मल हेलमेट नहीं है बल्कि सुरक्षा की 100 परसेंट गारंटी है। चलिए आपको बताते हैं इस हेल्मेट के फीचर्स

फीचर्स-
अगर आप बहुत तेज गर्मी में यात्रा करते हैं तो ऐसे लोगों के लिए ये हेलमेट परफेक्ट हैं क्योंकि इस हेलमेट में एडवांस एयर-वेंटिलेशन सिस्टम दिया गया है। हेलमेट में दिए गए एयर वेंटिलेशन सिस्टम को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि हवा का प्रवाह बना रहा और चाहे मौसम की मार हो या ट्रैफिक की मार हर तरीके से राइडर सुविधाजनक राइडिंग करता रहे।

एसबीए -6 छोटे स्कूटर से लेकर मोटरसाइकिल सवारों तक का ध्यान केंद्रित करता है। बाइक राइडिंग के समय स्टीलबर्ड SBA- 6 को पहन कर राइड किया गया तो हर तरफ से लॉक्ड होने के बावजूद 80kmph घंटे की स्पीड पर भी हवा का शोर सुना जा सकता है। वहीं हेलमेट में लगा वाइजर आपको पूरी तरह से लॉक्ड रखता है।

हेलमेट हल्का है और आकार के आधार पर इसका वजन करीब 900-920 ग्राम है। यह न केवल पहनना आसान है, बल्कि वजन के कारण हेलमेट न पहनने का बहाना भी समाप्त कर देता है।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग