
कीचड़ से लेकर गड्ढों में मजे से चलती है Suzuki की V-Storm 650, सितंबर में होगी लॉन्च
नई दिल्ली: अगर आप भी एडवेंचर के शौक़ीन हैं तो सितंबर का महीना आपके लिए बेहद ख़ास रहने वाला है क्योंकि ऑटोमोबाइल कंपनी Suzuki आपके लिए वी-स्ट्रोम 650 बाइक लॉन्च करने जा रही है। दरअसल यह एक एडवेंचर बाइक है जिसे आप पक्की सड़क से लेकर कीचड़ में भी मजे से चला सकते हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये बाइक अगस्त से लेकर सितंबर तक लॉन्च की जा सकती है। कंपनी ने अपनी इस बाइक इसी साल ऑटो एक्सपो में पेश किया था और अब जल्द ही ग्राहक इस बाइक को खरीद पाएंगे।
सुज़ुकी की इस बाइक के बारे में बात करें तो ये लाइट वेट एडवेंचर बाइक है जिसे आप मजे से ऑनरोड और ऑफ रोड पर चला सकते हैं, इस बाइक की कई सारी खासियत हैं जिनमें से एक है इसका लुक जो युवाओं को काफी रास आएगा। सुज़ुकी वी-स्टॉर्म से कावासाकी की वर्सेज को कड़ी टक्कर मिलेगी और ऐसे में ग्राहक किस बाइक को ज्यादा पसंद करते हैं वो देखने वाली बात होगी।
सुज़ुकी V-Storm के फीचर्स
सुज़ुकी वी-स्ट्रोम 650 में 645cc का लिक्विड-कूल्ड, फोर-स्ट्रोक, 90-डिग्री, V-ट्विन इंजन लगाया है जो इसे जबरदस्त ताकत देता है। इसका इंजन 8800 rpm पर 70 bhp पावर और 66 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में कास्ट एल्युमीनियम व्हील्स के साथ ब्रिजस्टोन बेटलविंग टायर्स दिए गए हैं जो बाइक को स्टेबल रखते हैं और फिसलन में भी बाइक को गिरने नहीं देते हैं। इस बाइक को लेकर आप मैदानी इलाकों में भी जा सकते हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में वी-स्टॉर्म की एक्स शोरूम कीमत 6 से 7 लाख के बीच हो सकती है।
Published on:
23 Jul 2018 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
