
Tata Punch CNG
Tata Punch iCNG: टाटा मोटर्स ने इस साल ऑटो एक्सपो 2023 में पहली बार डबल सिलिंडर (Dual-Cylinder Setup) के साथ CNG कारों को पेश किया था, Altroz और Punch जैसे मॉडल शामिल थे। टाटा ने Altroz CNG को तो कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च किया है लेकिन अब कंपनी Punch CNG को लेकर पूरी तैयारी कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है... और जल्द ही इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। Punch CNG अपने सेगमेंट की सबसे किफायती कॉम्पैक्ट SUV के रूप में अपनी जगह बना सकती है। फिलहाल इस नए मॉडल को लेकर कुछ अहम् जानकारियां सामने आई हैं जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं...
Tata Punch CNG में मिलेगा सनरूफ:
जिस तरह भारत में सनरूफ का क्रेज बढ़ रहा है यूज़ देखते हुए कार निर्माता कंपनियां भी कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। ऐसे में टाटा मोटर्स कहां पीछे रहने वाली है। कंपनी नई पंच CNG में भी सनरूफ लेकर आएगी, जोकि इस समय सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला फीचर है। लेकिन यह फीचर इसके टॉप वर्जन में मिलेगा।
Dual Cylinder CNG सेटअप, Boot स्पेस रहेगा बरकरार:
Tata Punch CNG में भी ड्यूल सिलिंडर CNG सेटअप मिलेगा जोकि गाड़ी के Boot स्पेस को खत्म नहीं करेगा और यह इस गाड़ी के साथ ग्राहकों के लिए भी बेस्ट रहेगा और आप सामान रखने की भी इसमें कोई दिक्कत नहीं होगी। टाटा पंच सीएनजी को कई ट्रिम में पेश किया जाएगा। यानी जैसी आपकी जरूरत वैसा वेरिएंट आप चुन सकते हैं।
इंजन और पावर:
नई Punch CNG में 1.2L, 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन इंजन मिलेगा लेकिन पावर और टॉर्क में मामूली गिरावट मिलेगी। यह इंजन वैसे तो पेट्रोल मोड पर 86hp की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है। लेकिन CNG मोड पर 77hp की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा यह 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सोर्स के मुताबिक CNG मोड पर इसकी माइलेज करीब 30km/kg तक रहने की उम्मीद है। टाटा पंच CNG से सीधा मुकाबला Hyundai EXTER CNG से होगा।
सेफ्टी का पूरा इंतजाम!
फीचर की बात करने तो इस मॉडल में डुअल एयरबैग, ब्रेक स्वे कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। फिलहाल इसकाप्रोडक्शन शुरू हो गया है और इसे कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि कंपनी इसे किस कीमत में लेकर आती है, क्योंकि हुंडई की एक्स्टर CNG पहले ही बाजार में आ चुकी है।
Published on:
25 Jul 2023 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
