17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 बार चार्ज होकर 200 किमी से ज्यादा चलेगी ये Bike, कीमत इतनी सस्ती कि नहीं होगा यकीन

कर्नाटक के रहने वाले महेश महाजन ने एक ऐसी Bike बनाई है जो कि सिर्फ एक बार चार्ज होकर 200 किमी से ज्यादा की दूरी तय कर सकती है

2 min read
Google source verification
Bike

1 बार चार्ज होकर 200 किमी से ज्यादा चलेगी ये Bike, कीमत इतनी सस्ती कि नहीं होगा यकीन

पेट्रोल की कीमत जिस तेजी के साथ बढ़ती जा रही हैं उसको देखते हुए तो ये लगता कि आने वाले समय में पेट्रोल से चलने वाले वाहन मालिकों का क्या हाल होगा। अब पेट्रोल की जगह पर इलेक्ट्रिक बाइक के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है ताकि पेट्रोल की जगह विकल्प के तौर पर इन्हें इस्तेमाल किया जा सके। आज हम आपको एक ऐसी ही बाइक के बारे में बता रहे हैं जो कि सिर्फ एक बार चार्ज होकर लंबे समय तक चल सकती है। आइए जानते हैं कैसी है ये बाइक और कैसे हैं इसके फीचर्स।

ये भी पढ़ें- महज 4.5 लाख में Maruti लॉन्च करेगी 7 सीटर कार, एक्स्ट्रा स्पेस के साथ मिलेगा जबरदस्त लुक

इस बाइक को कर्नाटक के रहने वाले महेश महाजन ने बनाया है। इस बाइक के लिए महेश ने देश और दुनिया में पेटेंट भी फाईल किया हुआ है। यानी कि महेश ऐसी बाइक को बनाने वाले पहले व्यक्ति हैं। अब महेश इस बाइक को सड़क परिवहान मंत्रालय के पास लेकर जाएंगे और बाद इस बाइक का प्रदर्शन ऑटोमोबाइल शो में भी करेंगे।

ये भी पढ़ें- Hummer और Land Rover जैसी करोड़ों रुपये वाली कारों को मात देती है मात्र 8.2 लाख की ये देसी SUV

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 1000 वॉट की 48वी डीसी ब्रशलैस इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और 800 वॉट 48वी पर्मानेंट मेग्नेट जनरेटर(एसी) दिया गया है, जो कि लोड कम करता है और माइलेज को बढ़ाता है। इसके साथ ही इस बाइक में 3फेज डियोट रेक्टीफायर दिया गया है। 48वी बैटरी और 1000 वॉट 48वी डीसी स्पीड कंट्रोलर साथ मिलकर काम करते हैं। इस बाइक का सिस्टम ऐसा कि ये बाइक जितना ज्यादा चलेगी उतना ज्यादा बैटरी खुद चार्ज हो सकती है। ये बाइक कम खर्च में चलने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी बेस्ट है।

ये भी पढ़ें- Fortuner को धूल चटाने बाजार में आ रही है Mahindra XUV700, कीमत होगी आपकी सोच से भी कम

माइलेज
माइलेज की बात की जाए तो ये बाइक एक बार चार्ज होकर 200 किमी तक दौड़ सकती है।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो फिलहाल इस बाइक का निर्माण किसी कंपनी ने नहीं किया है तो इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।