26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज 1100 का ये सिस्टम चोरी से बचाएगा आपकी बाइक, रिमोट से हो जाएगी स्टार्ट

अगर आपके पास भी कोई बाइक है तो हम आपको एक सस्ते सेन्ट्रल लॉक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे लगाने के बाद आप अपनी बाइक को चोरों से बचा सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Aug 04, 2018

bike security features

महज 1100 का ये सिस्टम चोरी से बचाएगा आपकी बाइक, रिमोट से हो जाएगी स्टार्ट

नई दिल्ली: बाइक चलाने वालों के सामने जो एक सबसे बड़ी दिक्कत पेश आती है वो है बाइक को सुरक्षित जगह पर पार्क करने की, ऐसा इसलिए है क्योंकि बाइक के लॉक को चोर बड़ी आसानी से तोड़ देते हैं जिससे बाइक चोरी का ख़तरा बना रहता है। दरअसल नॉर्मल लॉक्स मजबूत तो होते हैं लेकिन चोर इन्हें भी नहीं छोड़ते हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी कोई बाइक है तो हम आपको एक सस्ते सेन्ट्रल लॉक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे लगाने के बाद आप अपनी बाइक को चोरों से बचा सकते हैं।

Petrox Anti-Theft Security System Alarm

ये सेन्ट्रल लॉकिंग सिस्टम तीन डिवाइसों का मिला-जुला कॉम्बिनेशन होता है जिसे आप अपनी बाइक में लगवा सकते हैं। इन डिवाइसों में आपको एक कोर सिस्टम, एक अलार्म जबकि एक रिमोट मिलता है। इस डिवाइस का कोर सिस्टम बाइक की बैटरी और वायरिंग से कनेक्ट हो जाता है।

फ्लॉप फिल्मों के बावजूद करोड़ों की कार चलाते हैं अरबाज खान, जीते हैं लग्जरी लाइफ

यही वो हिस्सा होता है जो रिमोट के सिग्नल्स को कैच करके काम करता है। इसके बाद अलार्म की भी अहम भूमिका होती है जो चोरी की स्थिति में खुद ही बजने लगता है। इस सिस्टम का तीसरा यूनिट है इसका रिमोट जिससे आप बाइक को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं साथ ही इससे अलार्म हो भी ऑन किया जा सकता है।

ऐसे करता है काम ये सिस्टम

एक बार जब आप इस इलेक्ट्रॉनिक सिक्योरिटी सिस्टम को अपनी बाइक में इनस्टॉल कर देते हैं तो आप आसानी से कहीं भी अपनी बाइक को पार्क कर सकते हैं। इस डिवाइस का कोर सिस्टम बैटरी की पावर को कंट्रोल करता है, अगर चोर किसी नकली चाभी से स्टार्ट करने की कोशिश करते हैं तो इसमें बिजली का कोई सिस्टम काम ही नहीं करेगा।

Honda की इस बेहद सस्ती कार ने Mahindra की कारों को चटाई धूल, ट्रैफिक में चलती है मजे से

इसके अलावा डिवाइस का अलार्म भी बजने लगता है, ऐसे में अगर आप इस सिस्टम को अपनी बाइक में इनस्टॉल करते हैं तो आपको सुरक्षा की पूरी गारंटी मिलती है। इस डिवाइस को आप मार्केट से महज 1100 रुपये या उससे कम दाम में भी खरीद सकते हैं।