
नई दिल्ली: अमेरिका के मशहूर Bonneville Salt Flat Speed Trials में 1980 yamaha sx850 ने एक जबरदस्त कारनामा किया है।दरअसल इस इवेंट में मोटरसाइकिल की स्पीड नहीं बल्कि फ्यूल ने सबका ध्यान खींचा। इस मोटरसाइकिल को पेट्रोल या डीजल नहीं बल्कि vodka से चलाया गया। आपको मालूम हो कि इसको चलाने वाली टीम ने इसके लिए 154 किमी प्रति घंटा की स्पीड सोची थी लेकिन इस बाइक ने औसतन 182 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बाइक चलाकर सबको आश्चर्य में डाल दिया है।
Published on:
04 Sept 2018 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
