22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TVS की नई Apache बाइक हुई लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स और कीमत बस इतनी

TVS Apache RTR 200 4V 2022: TVS ने आज अपनी नई मोटरसाइकिल Apache RTR 200 4V 2022 भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दी है। बेहतरीन फीचर्स के साथ इस मोटरसाइकिल में बेहतरीन डिज़ाइन का इस्तेमाल किया गया है।

2 min read
Google source verification
new_tvs_apache_rtr_200_4v_2022.png

TVS Apache RTR 200 4V 2022

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) ने पिछले कुछ समय से अपनी नई अपाचे (Apache) मोटरसाइकिल के बारे में चल रही चर्चाओं के बाद आज मंगलवार 30 नवंबर को TVS Apache RTR 200 4V 2022 भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दी है। अपाचे, टीवीएस की सबसे मशहूर मोटरसाइकिल में से एक है। कंपनी की तरफ से इस मोटरसाइकिल में स्पोर्टी लुक और नई डिज़ाइन का इस्तेमाल किया गया है, जिससे युवा वर्ग को आकर्षित किया जा सके। इस नई अपाचे को दो वैरिएंट्स सिंगल-चैनल ABS और डुअल-चैनल ABS में उपलब्ध कराया गया है।

डिज़ाइन और फीचर्स

कंपनी ने इस नई अपाचे को ट्रेडिशनल अपाचे डिज़ाइन को नई डिटेलिंग के साथ पेश किया है। इसे 3 रंगों ग्लॉस ब्लैक, पर्ल वाइट और मैट ब्लू में लॉन्च किया गया है। कंपनी की तरफ से इस मोटरसाइकिल में 3 राइडिंग मोड्स (स्पोर्ट, अर्बन और रेन) का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे अपने सेगमेंट में ट्रिपल राइडिंग मोड्स वाली पहली और एकमात्र मोटरसाइकिल बनाते हैं। साथ ही प्रीलोड-एडजस्टेबल शोआ फ्रंट सस्पेंशन, टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, शोआ रियर मोनो-शॉक, एडजस्टेबल ब्रेक और कई अन्य शानदार फीचर्स इस मोटरसाइकिल में दिए गए हैं।

इंजन

कंपनी ने इस नई अपाचे में 197.75 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया है, जिससे 20.2bhp पावर और 16.8Nm टॉर्क जनरेट होता है। इससे मोटरसाइकिल को दमदार परफॉर्मेंस मिलती है।

शुरुआती कीमत: 1.33 लाख रुपये।

यह भी पढ़े - Royal Enfield फैंस के लिए खुशखबरी! आ रही है सस्ती Himalayan बाइक Scram 411, जानिए कब होगी लॉन्च

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग