11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में जल्द दस्तक देगी UM की ये जबरदस्त बाइक, सड़कों पर करती है हवा से बातें

यूएम मोटरसाइकिल्स (UM Motorcycles) जल्द ही भारत में अपनी नई बाइक यूएम ड्यूटी 230 (Um Duty 230) लॉन्च करने जा रही है। यहां जानें कैसी होगी ये बाइक।  

2 min read
Google source verification
Um Duty 230

भारत में जल्द दस्तक देगी UM की ये जबरदस्त बाइक, सड़कों पर करती है हवा से बातें

मशहूर अमेरिकन दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी यूएम मोटरसाइकिल्स (UM Motorcycles) जल्द ही भारत में अपनी नई बाइक यूएम ड्यूटी 230 (Um Duty 230) लॉन्च करने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, इस बाइक को इसी साल दिवाली के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। सबसे पहल इस मोटरसाइकिल को ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया गया था। आइए जानते हैं कैसी होगी ये बाइक और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 230 सीसी का एयर कूल्ड इंजन लगाया जाएगा जो कि 18 बीएचपी की पावर उत्पन्न कर सकता है। क्लासिक 350 अपने सेगमेंट की काफी किफायती बाइक है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि यह भारत में ही बनाई जाती है और रॉयल एनफील्ड एक भारतीय बाइक निर्माता कंपनी है।

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में राउंड शेप्ड हेडलैंप्स, पावर ब्रेक्स, सस्पेंशन यूनिट्स, स्लिम फ्यूल टैंक, स्पोर्टी व्हील्स, चौड़े हैंडलबार्स, बड़े टायर, राइडर सीट, कॉम्पैक्ट टेललाइट यूनिट, रियर आरामदायक सीट और सिंगल-पॉट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Rolls Royce को खरीदने के लिए माननी पड़ेंगी कंपनी की ये अजीब शर्तें, वरना मिलेगा ठेंगा

लुक और डिजाइन
लुक और डिजाइन की बात की जाए तो यूएम ड्यूटी 230 का लुक रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड से मिलता जुलता होगा और रेनेगेड सीरीज की बाइक्स से बहुत अलग भी होगा।

इस बाइक से होगा मुकाबला
भारत में लॉन्च होने के बाद इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड बुलेट क्लासिक 350 से हो सकता है। अब देखते हैं कि लॉन्च होने के बाद इस बाइक को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है।

ये भी पढ़ें- नए अवतार में आईं Land Rover की दो SUV, फीचर्स ऐसे जैसे पहले कभी नहीं देखे होंगे

कीमत
कीमत की बात की जाए तो यूएम ड्यूटी S भारत में एक एंट्री लेवल बाइक होगी, जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.1 लाख रुपये हो सकती है। इसका दूसरा मॉडल ड्यूटी Ace थोड़ा महंगा 1.3 लाख रुपये तक का हो सकता है।