नई दिल्ली: अमेरिकन मोटरसाइकिल कंपनी UM ने भारत मे रेनेगेड कमांडो क्लासिक का कार्बोरेटर वर्जन लॉन्च कर दिया है। मोटरसाइकिल की भारत में कीमत 1.95 लाख रुपए है। जिसकी कीमत कमांडो क्लासिक के फ्यूल इंजेक्शन(Fi) वर्जन से लगभग 6 हजार रुपए कम है। आपको मालूम हो कि कंपनी अपनी ये बाइक abs फीचर के बिना लॉन्च कर रही है। इस मनोटरसाइकिल के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो-