
जब सेल्फ हो जाए खराब और किक भी न आए काम तो ऐसे स्टार्ट करें Bike
वैसे तो मोटरसाइकिल लोगों की सुख और सुविधाओं की लिए बनाई गई हैं, लेकिन जब ये खराब हो जाती हैं तो बहुत सी परेशानियों का सामना भी करना पड़ जाता है। अगर आप रास्ते में जा रहे हैं और बीच में आपकी बाइक का सेल्फ और किक किसी ऐसी जगह काम करना बंद कर दे जहां आस-पास कोई मैकेनिक भी न हो तो ऐसे में आप क्या करेंगे। आप बाइक को खींच कर मैकेनिक के पास लेकर जाएंगे और इस दौरान बहुत मेहनत और मशक्कत करनी होगी। जाहिर सी बात है मैकेनिक बाइक को स्टार्ट करने के लिए कुछ न कुछ चार्ज तो जरूर लेंगे। आज हम आपको ऐसी स्थिति में बाइक स्टार्ट करने के लिए खास ट्रिक बता रहे हैं, जिससे अपनी बाइक को बिना किक और सेल्फ के स्टार्ट कर पाएंगे।
पहली ट्रिक ये है कि अगर आप एक साथ दो लोग हैं तो बाइक को धक्का लगाकर भी स्टार्ट कर सकते हैं। एक व्यक्ति बाइक पर बैठकर बाइक को कंट्रोल करेगा और दूसरा पीछे से धक्का लगाएगा। इस दौरान बाइक पर बैठा व्यक्ति शुरुआत में क्लच दबाएगा और बाइक में धक्का लगने के बाद गियर चेंज करेगा, जिससे झटका लगते ही बाइक स्टार्ट हो जाएगी।
दूसरी ट्रिक ये है कि सबसे पहले बाइक में की लगाकर बाइक को ऑन कर लीजिए और इसके बाद बाइक को टॉप गियर में ले जाएं। अगर बाइक में 4 गियर हैं तो उसमें और अगर 5 गियर हैं तो उसमें ले जाएं। अब अधिकतम गियर में आ जाने के बाद बाइक के रियर व्हील को ऊपर की तरफ घुमाएं। ऐसी स्थिति में व्हील ऊपर तरफ नहीं घूम रहा है तो उसे नीचे करके फ्री कर लीजिए और उसके बाद व्हील को ऊपर घुमाइए। एक दो बार ट्राई कीजिए उसके बाद बाइक स्टार्ट हो जाएगी। बाइक जैसी ही स्टार्ट हो जाए तो एक्सीलेटर से इंजन को गर्म कीजिए और उसके बाद बाइक राइड पर निकल जाइए।
Published on:
07 Aug 2018 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
