20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोग एकाएक करने लगे इस बाइक की डिमांड, जानें क्या खास था Yamaha RX100 में

यामाहा ने जब अपनी इस आरएक्‍स100 बाइक को लॉन्‍च कि‍या गया उस वक्‍त कि‍सी भी दूसरी बाइक इसकी टेक्‍नोलॉजी के सामने नहीं

2 min read
Google source verification
yamaha rx100

लोग एकाएक करने लगे इस बाइक की डिमांड, जानें क्या खास था Yamaha RX100 में

नई दिल्ली: आजकल मार्केट में विंटेज कार और बाइक्स के री-लॉन्च का दौर चल रहा है। एम्बैस्डर कार और महिन्द्रा की जावा के बाद अब लोगों को yamaha rx100 की याद आ रही है। यामाहा ने जब अपनी इस बाइक को लॉन्च किया था जब आरएक्‍स100 को लॉन्‍च कि‍या गया उस वक्‍त कि‍सी भी दूसरी बाइक इसकी टेक्‍नोलॉजी के सामने नहीं टि‍क पाई।100 सीसी मोटरसाइकि‍ल सेगमेंट में आरएक्‍स100 उस समय की ही नहीं बल्कि आज भी सबसे ज्‍यादा पावरफुल बाइक है। भारत में आरएक्‍स100 का प्रोडक्‍शन नवंबर 1985 से मार्च 1996 तक कि‍या गया।कंपनियां लगातार माइलेज बाइक्स लॉन्च करती रहीं लेकिन फिर भी Yamaha RX100 की डिंमांड को कम नहीं कर पाई।

58 साल बाद एक बार दिल जीतने सड़कों पर उतरेगी ये बाइक, तस्वीर देखते ही दिल होगा खुश

इन फीचर्स ने बनाया इसे खास-

Yamaha RX100 जैसे ही लॉन्च हुई, सड़कों के साथ इसने लोगों के दिलो पर कब्जा कर लिया। ऐसा हो भी क्यो न 98सीसी एयर कूल्ड इंजन, 11bhpपॉवर और 10.39का टॉर्क जनरेट करने वाली ये बाइक 100kmph की टॉप स्पीड से सड़कों पर दौड़ती थी। और तो और महज 7 सेकेंड के अंदर बाइकर इसे टॉप स्पीड पर चला सकते थे। इन सबके अलावा ये बाइक वजन में भी हल्की थी। 99 किग्रा की होने की वजह से इसे चलाना आसान होता था।

yamaha rx100 में फ्रंट सस्‍पेंशन के तौर पर जापानी कायाबा टेलि‍स्‍कॉपि‍क फ्रोक जबकि रीयर सस्‍पेंशन स्‍विंग आर्म कॉयल स्‍प्रिंग वाला था।

इस बाइक की इन्ही खूबियों ने आज भी लोगों को इसे मुरीद बना रखा है। महज 11साल के प्रोडक्शन के बावजूद लोग आज भी इस बाइक की पॉवर को याद करते हैं, और कई लोग तो इसे रीस्टोर कर रहे हैं।हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा लेकिन ट्रेंड को देखते हुए लगता है कि जल्द ही ये बाइक भी सड़कों पर वापसी कर सकती है।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग