
Yamaha Fascino
नई
दिल्ली। जापानी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने भारत में अपना नया स्कूटर
यामाहा फेसिनो लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे स्टाइलिश स्कूटर को 52500 रूपए (एक्स
शोरूम दिल्ली) की कीमत में उतारा है। बेहद आकर्षक डिजायन और माइलेज बढ़ाने वाली
ब्लूकोर तकनीक से लैस यह स्कूटर कई सारे रंगों की च्वॉयस में मिलेगा।
आकर्षक
लुक और पावर है खास
Yamaha Fascino स्कूटर में दिया गया डिजायन काफी आकर्षक है।
डायमंड शेप हेडलाइट वाला यह स्कूटर क्लासिक और ट्रेंडी लगता है। यामाहा का यह नया
स्कूटर विशेष्ातौर पर महिलाओं को लुभाने वाला है। 113 सीसी इंजन से लैस यह स्कूटर 7
बीएचपी का पावर जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक यह 66 किलोमीटर प्रतिलीटर का
माइलेज देता है।
पांच रंगों की च्वॉयस
अब आए सभी स्कूटरों से हटकर डिजायन
वाला यामाहा फेसिनो स्कूटर पांच रंगों की च्वॉयस में आया है। इनमें रग रेड, सेस्सी
स्यान, ह्यूटे व्हाइट, कूल कोबाल्ट तथा टक्सेडो ब्लैक शामिल है। इसका कुल वजन 103
किलोग्राम है। अपने सेगमेंट में यह स्कूटर वेस्पा एलएक्स125 तथा होंडा एक्टिवा को
टक्कर देने वाला है।
Published on:
08 May 2015 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
