1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यामाहा ने लॉन्च किया फेसिनो स्कूटर, जानिए क्या है खास

Yamaha Fascino स्कूटर कंपनी की ब्लूकोर तकनीक से लैस है जिससें इसका माइलेज आकर्षक है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

May 08, 2015

Yamaha Fascino

Yamaha Fascino

नई
दिल्ली। जापानी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने भारत में अपना नया स्कूटर
यामाहा फेसिनो लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे स्टाइलिश स्कूटर को 52500 रूपए (एक्स
शोरूम दिल्ली) की कीमत में उतारा है। बेहद आकर्षक डिजायन और माइलेज बढ़ाने वाली
ब्लूकोर तकनीक से लैस यह स्कूटर कई सारे रंगों की च्वॉयस में मिलेगा।

आकर्षक
लुक और पावर है खास

Yamaha Fascino स्कूटर में दिया गया डिजायन काफी आकर्षक है।
डायमंड शेप हेडलाइट वाला यह स्कूटर क्लासिक और ट्रेंडी लगता है। यामाहा का यह नया
स्कूटर विशेष्ातौर पर महिलाओं को लुभाने वाला है। 113 सीसी इंजन से लैस यह स्कूटर 7
बीएचपी का पावर जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक यह 66 किलोमीटर प्रतिलीटर का
माइलेज देता है।

पांच रंगों की च्वॉयस
अब आए सभी स्कूटरों से हटकर डिजायन
वाला यामाहा फेसिनो स्कूटर पांच रंगों की च्वॉयस में आया है। इनमें रग रेड, सेस्सी
स्यान, ह्यूटे व्हाइट, कूल कोबाल्ट तथा टक्सेडो ब्लैक शामिल है। इसका कुल वजन 103
किलोग्राम है। अपने सेगमेंट में यह स्कूटर वेस्पा एलएक्स125 तथा होंडा एक्टिवा को
टक्कर देने वाला है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग