23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यामाहा ने नए अवतार में 3 स्कूटर किये लॉन्च, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से मिलेगी अब ज्यादा माइलेज

Yamaha New 125cc scooter: साल 2023 के लिए यामाहा ने अपने 125 cc स्कूटर Fascino 125 Fi Hybrid, Ray ZR 125 Fi Hybrid और Ray ZR Street Rally 125 Fi Hybrid को अपडेट करके पेश किया है। इन नए मॉडल में छोटे-मोटे बदलाव किये गये हैं। आइये जानते हैं...

2 min read
Google source verification
yamaha.jpg


Yamaha:
अपने स्कूटर पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए यामाहा मोटर इंडिया ने अपने मौजूदा स्कूटर को नए अवतार में लॉन्च किया है। यामाहा ने Fascino 125 Fi Hybrid, Ray ZR 125 Fi Hybrid और Ray ZR Street Rally 125 Fi Hybrid को मार्केट में पेश किया है। इन सभी स्कूटर्स में कंपनी ने कॉस्मेटिक अपडेट किये हैं। कंपनी को उम्मीद है फ्रेश मॉडल सेल में इजाफा करने में मदद करेंगे। यामाहा के स्कूटर टेक्नोलॉजी के मामले में बेहतर जरूर हैं लेकिन डिजाइन के ममाले में भारतीय ग्राहकों को लुभा पाने में असफल ही रहे हैं। इस रिपोर्ट में हम इन तीनों स्कूटर्स के बारे में आपको जानाकारी दे रहे हैं और बता रहे हैं कि अब इनमें आपको क्या कुछ ने और खास देखने को मिलने वाला है। यानी अगर आप इस समय एक नया 125cc इंजन वाला स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप यामाहा के इन नए मॉडल्स के बारे में यह रिपोर्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।


फीचर्स और इंजन

ये सभी स्कूटर में BS6, 125cc हाइब्रिड इंजन लगा है जोकि जोकि 8.2 PS की पावर और 10.3 N.M का टॉर्क देता है। ये इंजन न सिर्फ बेहतर परफॉरमेंस देते हैं बल्कि माइलेज के लिहाज से भी काफी शानदार हैं। हाइब्रिड तकनीक की मदद से आपको बेहतर माइलेज मिलती है। फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इन स्कूटर को कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ पेश किया है। इसके अलावा इनमें ऑटोमेटिक स्टार्ट और स्टॉप की सुविधा मिलती है। इसके अलावा अगर साइड स्टैंड खुलते ही इंजन बंद हो जाएगा और यह एक अच्छा सेफ्टी फीचर है।


कीमत (एक्स-शो रूम,दिल्ली)

Fascino S 125 Fi Hybrid (Disc) Dark Matt Blue:91,030 रुपये
Ray ZR 125 Fi Hybrid (Disc) Dark Matt Blue:89,530 रुपये
Ray ZR Street Rally 125 Fi Hybrid (Disc) Light Grey Vermillion Matte Black Rs. 93,530 रुपये

यह भी पढ़ें : मारुति और टाटा की 3 नई कॉम्पैक्ट CNG एसयूवी जल्द होंगी लॉन्च

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग