5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yamaha R15 V4 को खरीदना अब पड़ेगा महंगा, कंपनी ने लॉन्च के बाद से कीमत में दूसरी बार किया इजाफा

कीमत में बढ़ोत्तरी के अलावा नई मोटरसाइकिल में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है, इसमें पुराने मॉडल के समान (VVA) तकनीक के साथ 155cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है।

2 min read
Google source verification
yamaha_yzf_r15-amp.jpg

Yamaha R15 V4

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha Motor India ने एक बार फिर देश में अपनी नई YZF-R15 V4 मोटरसाइकिल की कीमतों में इजाफा कर दिया है, यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि इस बाइक को सितंबर 2021 में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद से ही इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत में तीसरी बार वृद्धि की घोषणा की गई है।

बता दे, नई-जेनरेशन Yamaha R15 V4 को शुरुआत में 1.67 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बेस प्राइस टैग पर लॉन्च किया गया था, वहीं नवंबर 2021 में इसकी कीमतों में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, और अब बाइक फिर से 2,000 महंगी हो गई है। जिसेेक चलते अब बाइक की कीमत 1,72,800 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।


नई कीमतों की सूची


नई-जेनरेशन R15 V4 के मैटेलिक रेड कलर विकल्प को 1,72,800 रुपये, डार्क नाइट कलर को 1,73,800 रुपये, रेसिंग ब्लू कलर को 1,77,800 रुपये, R15 M ग्रे को 1,82,800 रुपये और R15 मोटोजीपी को 1,82,800 लाख रुपये की कीमत पर उतारा गया है। ब्रेकिंग हार्डवेयर में ट्विन-पिस्टन कैलिपर के साथ 282 मिमी का फ्रंट disc brake और सिंगल-पिस्टन कैलिपर के साथ 220 मिमी का रियर disc brake दिया गया है। बाइक के नए जेनरेशन मॉडल की साइड फेयरिंग को भी अपडेट किया गया है।


ये भी पढ़ें : 2022 Maruti Baleno का फेसलिफ्ट मॉडल फरवरी में होगी लॉन्च, कई खास फीचर्स के साथ मिल सकते हैं बड़े बदलाव


इंजन विकल्प और गियरबॉक्स


मूल्य वृद्धि के अलावा नई मोटरसाइकिल में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है, इसमें वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA) तकनीक के साथ वही 155cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। इस इंजन को 18.1bhp की मैक्सिमम पावर और 14.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए रेट किया गया है। बतौर गियरबॉक्स यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

फीचर्स की लंबी सूची

Yamaha R15 V4 में Yamaha Y-Connect ऐप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अब कॉल/एसएमएस अलर्ट, फोन की बैटरी की स्थिति और यहां तक कि लैप टाइमर की भी सुविधा शामिल है। बता दें, Yamaha ने बाइक को दो डिस्प्ले मोड्स स्ट्रीट और रेस से लैस किया ह। इसके साथ ही बाइक सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स जैसे ट्रैक्शन कंट्रोल और क्विकशिफ्टर के साथ आती है, जो चुनिंदा वेरिएंट पर उपलब्ध है।


ये भी पढ़ें : एक भी मालिक ने नहीं ली डिलीवरी और कंपनी ने बेच दी इस धांसू बाइक की सभी यूनिट, महज दो सप्ताह पहले हुई थी लॉन्च


Yamaha R15 V4 के प्रतिद्वंदी


Yamaha R15 V4 का भारतीय बाजार में कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है, हालांकि, इस कीमत पर, यह KTM RC 125 को टक्कर देती है, समान कीमत पर यह बाइक Bajaj Pulsar RS200, KTM 125 Duke और Suzuki Gixxer SF को टक्कर देती है।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग