
Yezdi Bike
नई दिल्ली। येज़्दी (Yezdi) बाइक्स जल्द ही भारतीय मार्केट में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पहले जावा मोटरसाइकिल्स (Jawa Motorcycles) के साथ जुड़ी येज़्दी अब एक स्वतंत्र कंपनी के तौर पर वापसी कर रही है। येज़्दी ने अपने नए ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक टीज़र शेयर करते हुए अपनी वापसी की जानकारी दी।
Roadking ADV हो सकती है पहली बाइक
येज़्दी कंपनी अपनी पहली बाइक के तौर पर Roadking ADV से शुरुआत कर सकती है। इस एडवेंचर बाइक के लिए कंपनी ने Yezdi Roadking नाम भी रजिस्टर कर लिया है। लॉन्च के बाद यह बाइक Royal Enfield Himalayan एडवेंचर बाइक को टक्कर दे सकती है। इस बाइक में कंपनी की तरफ से फुल-एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-चैनल ABS, वायर-स्पोक व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, रियर मोनो-शॉक, फ्रंट एंड रियर डिस्क-ब्रेक जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
इसके साथ ही बाइक में 334 सीसी का इंजन देखने को मिल सकता है, जो 30bhp की अधिकतम पावर और 32.74Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करेगा।
कब हो सकती है येज़्दी की पहली बाइक लॉन्च?
येज़्दी की नई एडवेंचर बाइक Yezdi Roadking नवंबर 2022 में लॉन्च हो सकती है। हाल ही में इसकी टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है।
Published on:
15 Nov 2021 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
