scriptYezdi Roadking Motorcycle making a comeback, company shared teaser | हो रही है पुराने दौर की वापसी! नए अंदाज़ में आ रही है Yezdi Roadking, कंपनी ने जारी किया टीज़र | Patrika News

हो रही है पुराने दौर की वापसी! नए अंदाज़ में आ रही है Yezdi Roadking, कंपनी ने जारी किया टीज़र

locationनई दिल्लीPublished: Dec 22, 2021 03:47:58 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Yezdi Roadking: येज़्दी कंपनी जल्द ही भारतीय बाइक्स मार्केट में वापसी करने के लिए तैयार है। कंपनी ने हाल ही में इसके लिए एक नया टीज़र भी जारी कर दिया है।

yezdi_roadking.jpg
Yezdi Roadking
नई दिल्ली। बीएसए (BSA) और जावा (Java) की वापसी के बाद महिंद्रा (Mahindra) की कंपनी क्लासिक लेजेंड्स (Classic Legends) की मदद से एक और बाइक कंपनी की भारत में वापसी होने वाली है । और इस कंपनी का नाम है येज़्दी (Yezdi), जिसे बाइक लवर्स बहुत अच्छे से जानते है। येज़्दी जल्द ही भारतीय बाइक्स मार्केट में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पहले येज़्दी जावा मोटरसाइकिल्स कंपनी के साथ जुड़ी हुई थी, पर अब ऐसा नहीं होगा। येज़्दी अब एक स्वतंत्र कंपनी के तौर पर वापसी कर रही है, जिसकी जानकारी कंपनी ने खुद दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.