
Yezdi offers: अगर आप एक दमदार इंजन वाली बाइक की चाहत रखते हैं और आपका बजट साथ नही दे रहा और न ही आपके पास डाउन पेमेंट के लिए पैसे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपको एक ऐसी बाइक कंपनी के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसने बिना पैसे दिए बाइक ले जाने का ऑफर पेश किया है। यानी आप शो-रूम जाओ अपना पसंदीदा मॉडल घर ला सकते हो। जी हां ये मौका दे रही है टू-व्हीलर कंपनी ‘Yazdi’… कंपनी के पास इस समय कई अच्छे मॉडल हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं....
बिना पैसे दिए ले जाओ बाइक
Yezdi ने अपने ग्राहकों के लिए बेहद ख़ास ऑफर पेश किया है,जिसमें जीरो डाउन पेमेंट पर आप कंपनी की किसी भी बाइक को घर ले जा सकते हैं। Yezdi की ऑफिसियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी भी दी गई है, खास बात यह है कि आपको 5.99% की दर से रेट ऑफ़ इंटरेस्ट की भी सुविधा मिलेगी,और चार साल के लिए आपको 4873 रुपये की EMI देनी होगी लेकिन ध्यान रहे ये ऑफर सिर्फ IDFC बैंक के जरिये ही आपको मिलेगा। जानकारी के मुताबिक बाइक को ऑनलाइन बुक करने के लिए आपको 5000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। अधिक जानकारी के लिए आप Yezdi से संपर्क कर सकते हैं। इस समय कंपनी के पास Yezdi Roadster, Yezdi Scrambler और Yezdi Adventure मॉडल्स हैं जिनकी बिक्री भारत में होती है।
हाल ही में Jawa 42 Sports Stripe और Yezdi Roadster को नए कलर्स में पेश किया है। Jawa 42 Sports Stripe को अब नए मैटेलिक कॉस्मिक कार्बन शेड में पेश किया गया है जबकि Yezdi Roadster में अब आपको नया ग्लॉस फिनिश के साथ एक नया क्रिमसन डुअल-टोन शेड मिलेगा। इन नए अपडेट्स के साथ ये दोनों बाइक्स काफी बेहतर नज़र आ रही हैं..कीमत की बात करें तो Jawa 42 Cosmic Carbon की कीमत 1,95,142 रुपये है जबकि Yezdi Roadster Crimson Dual Tone की कीमत 2,03,829 रुपये है। सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम हैं ।
Updated on:
30 Jan 2023 09:40 am
Published on:
29 Jan 2023 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
