
JP Nadda Chhattisgarh Visit : छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के बाद चुनावी गर्मी बढ़ गई है। वहीं दूसरे चरण के मतदान से पहले भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज नेताओं धुआंधार प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इस कड़ी में आज जेपी नड्डा ने बिलासपुर के लोरमी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि रामलला के मंदिर को लेकर कांग्रेस हमारा उपहास उड़ाते थे। PM मोदी ने इनको मुंहतोड़ जवाब देते हुए राम मंदिर का निर्माण कर दिखाया। कांग्रेस कहती थी कि राम लला तुम आओगे तारीख कब बताओगे लेकिन हमने 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का निर्माण कर इनको तारीख भी बता दिया। यह आपकी ही ताकत है जो मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाया।
नड्डा ने आगे कहा कि राजनीति की संस्कृति बदल गई है। पहले कांग्रेस जाति और वोट बैंक की राजनीति करती थी, लेकिन मोदी ने यह नीति ही बदल डाली। मोदी के नेतृत्व में राजनीति का तौर तरीका बदला है। मोदी ने नारा दिया 'सबका साथ सबका विकास' और यही हो रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। 23 अप्रैल को जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सक्ती और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के धमतरी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री की सरगुजा लोकसभा के अंबिकापुर में सभा होगी।
Updated on:
23 Apr 2024 08:00 am
Published on:
22 Apr 2024 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
