
कोरोना को लेकर जागरुक करना युवक को पड़ा भारी, दोस्तों ने पीट पीटकर ले ली जान
बिलासपुर. भाई के जन्मदिवस पर घुटकू बाजारपारा निवासी को बिलासपुर आना मंहगा पड़ गया। सूने मकान का फायदा उठाते हुए चोरों ने धावा बोला और 1 किलो चांदी के गहने कीमती 60 हजार चोरी कर ले गए। कोनी पुलिस ने मामले में जांच के बाद अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश करने का हवाला दे रही है।
पुलिस के अनुसार घुटकू बाजार पारा निवासी कमला सोनी पति राजू सोनी (45) बर्तन व जनरल स्टोर चलाती है। वह अपने भाई द्वारा बनाए गए चांदी के जेवर (पायल व बाजू बंद ) बेचा करती थी। 18 नवम्बर को भाई शेष कुमार सोनी का जन्म दिन होने के कारण कमला परिवार सहित बिलासपुर आ गई थी। 19 नवम्बर को घर पहुंची तो देखा घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ था।
अंदर दाखिल हुई तो पता गुलाबी रंग की पन्नी में रखे 10 से 12 नग चांदी के पायल व पुराना बाजूबंद गायब था। पीड़िता के अनुसार चोरी गए चांदी के गहने कुल 1 किलो थे जिनकी कीमत 60 हजार से अधिक है। कमला ने भाई को जानकारी दी व गहने खरीदी बिक्री दस्तावेज के साथ सोमवार को कोनी थाने पहुंच चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।
Published on:
23 Nov 2020 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
