1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल से नहाने गए 2 छात्र तालाब में डूबे, परिजन रात भर रहे परेशान, सुबह मिली मौत की खबर

Bilaspur crime news: लंच के समय दोनों अपने दो अन्य साथियों के साथ स्कूल से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित पथरी तालाब नहाने चले गए। चारों बच्चे नहाने के लिए पानी में उतरे, कुछ देर तैरने के बाद इनमें से दो बच्चे जो उन्हीं की कक्षा के थे..

less than 1 minute read
Google source verification
students_death.jpg

Bilaspur crime news: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तालाब में नहाने उतरे 4 में से दो छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई। तैरकर बाहर आए दो छात्रों ने मौत की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया। मामला मामला सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम दर्राभांठा का है,


दो छात्रों की मौत के पीछे शिक्षकों की लापरवाही भी सामने आई हैं। बताया गया कि चारों बच्चों का बैग स्कूल में ही था। जानकारी के मुताबिक, ग्राम दर्राभांठा शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षा दूसरी का 8 वर्षीय छात्र वंश और समीर पटेल मंगलवार को रोजाना की तरह स्कूल गए थे।

लंच के समय दोनों अपने दो अन्य साथियों के साथ स्कूल से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित पथरी तालाब नहाने चले गए। चारों बच्चे नहाने के लिए पानी में उतरे, कुछ देर तैरने के बाद इनमें से दो बच्चे जो उन्हीं की कक्षा के थे, वापस स्कूल चले गए, लेकिन वंश भट्ट और समीर पटेल वापस स्कूल नहीं पहुंचे।

छुट्टी के बाद देर शाम तक दोनों बच्चे जब घर नहीं लौटे तो परेशान परिजन उनकी तलाश में जुटे। इस दौरान उन्हें अन्य बच्चों ने बताया कि दोनों का बैग स्कूल में रखा हुआ है, लेकिन दोनों स्कूल में लंच के बाद नहीं दिखाई दिए हैं। पूछताछ में पता चला कि स्कूल के दो और बच्चे उनके साथ नहाने गए थे।

जिन्होंने बताया कि वे सभी तालाब में नहा रहे थे, लेकिन वे दोनों नहीं आए। इसके बाद परिजन अन्य ग्रामीणों तालाब गए। देर रात काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों का शव पानी के अंदर से मिला। इधर मामले में सीपत पुलिस ने जांच शुरू कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत से गांव में मातम पसर गया है।