7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

२७ खोली रजक गली शिव मंदिर के सामने रोड में सिढ़ी का निर्माण

रोड़ पर अवैध कब्जा निगम कर्मचारियों को नहीं दिखता

less than 1 minute read
Google source verification
Corporation employees do not see illegal encroachment on the road

रोड़ पर अवैध कब्जा निगम कर्मचारियों को नहीं दिखता

बिलासपुर. कुदुदण्ड से रजक गली होते हुए 27 खोली जान के लिए शिव मंदिर के सामने रोड़ के उपर सीढि का निर्माण किया जा रहा है। इस अवैध कब्जों को कोई भी जिम्मेदारी अधिकारी रोक लगाने वाला नहीं । निगम अधिक्रमण दस्ता तो बस दिहाड़ी ठेले वालों के पिछे ही लगा रहता है। लेकिन जो पक्का सिढ़ी का निर्माण रोड़ को अतिक्रमण कर किया जा रहा है उसे नगर निगम के अधिकारी नजर अंदाज कर देते। इस निर्माण से दस कदम दूरी पर कांग्रेस के पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश वाजपेई का भी घर लेकिन ऐसे जन प्रतिनिधि ऐसे अवैध कार्यो को वोट के लिए संरक्षण देते है। आम जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहंीं। यहां के जनप्रतिनिधियों का काम जनता को ***** बनाकर जितना लूट सके लूटने का काम करते है। झूठ बोलना, दिखावे के लिए कार्य करना या यो कहें जो जितना बढिय़ा से जनता को ***** बना सकता वो उतना भी बड़ा जनप्रतिनिधि होता है। तभी इनका कोई इमान नहीं होता जितना झूठ बोल कर जनता ***** बना सके उतना बनाते है। आजादी के समय से यह चला आ रहा है कि जनता के ऊपर हर तरह के टेैक्स लादकर उन पैसों को निर्माण कार्य कराने के नाम पर कमीशन के रूप में लूटना है तभी आये दिन अखबारों छपता है कि छत्तीसगढ़ का पैसे उत्तरप्रदेश के चुनाव में कांग्रेस ने खर्च किया। इन पैसों पर किसी भी जांच एंजेसी की नजर नही पड़ती है।