30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनटीपीसी सीपत के बंद बॉयलर में काम कर रहे डिप्टी मैनेजर और 8 मजदूर 15 मीटर की ऊंचाई से गिरे, इसके बाद हुआ ये हाल !

बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे हुए हादसा

2 min read
Google source verification
NTPC

सीपत एनटीपीसी में हुआ बड़ा हादसा, 5 मजदूर गंभीर से घायल, एक की मौत

बिलासपुर. सीपत एनटीपीसी में बुधवार सुबह काम करते समय उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक अस्थायी मंच पर काम कर रहे 8 मजदूर व डिप्टी मैनेजर 15 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिर गए। सभी बंद बायलर को सुधारने में लगे थे। गिरने से घायल हुए डिप्टी मैनेजर व 8 मजदूरों को एनटीपीसी के अस्पताल में भर्ती किया गया है। एनटीपीसी प्रबंधन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

सीपत पुलिस के अनुसार एनटीपीसी के बंद बायलर नंबर 4 में बुधवार सुबह मजदूर सुधार कार्य कर रहे थे। सभी सीढिय़ों से ऊपर चढ़ कर एक अस्थायी मंच पर काम में व्यस्त थे। सुबह करीब साढ़े 10 बजे अचानक मंच लडखड़़ा गया। ऊपर काम कर रहे मजदूर 8 मजदूर और डिप्टी मैनेजर 15 मीटर ऊंचाई से नीचे बह रहे ढाई फुट पानी में गिर गए। मजदूरों के अचानक गिरने के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। दूसरे स्थानों पर काम कर रहे मजदूर मौके पर पहुंचे। कुछ मजदूरों ने घटना की सूचना एनटीपीसी की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवानों को दी। एंबुलेंस लेकर सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और घायल मजदूरों व डिप्टी जनरल मैनेजर को सीपत स्थित अस्पताल पहुंचाया। घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। इधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सीपत पुलिस ने काम करने वाले मजदूरों के रजिस्टर को जब्त करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

ये हुए घायल
1. डिप्टी जनरल मैनेजर मोरिस एजेक्जेंडर पिता पीटर (46 ) निवासी बी-86 एनटीपीसी कॉलोनी
2. दीपक कुमार पिता जितेन्द्र कुमार बिंद ( 30) निवासी नवाडीह चौक
3. बिहारीलाल मधुकर पिता रामप्रसाद ( 32) निवासी ग्राम बिटकुला
4. राघवेन्द्र कुमार भानू पिता अच्छेराम ( 32) निवासी नहरपारा सीपत
5. हृदय कुमार सूर्यवंशी पिता मनराखन लाल ( 32) निवासी ग्राम गुड़ी
6. संजीत कुमार बिंद पिता विजय पाल ( 30) निवासी द्वारिकेश कॉलोनी एनटीपीसी
7. उत्तम कुमार यादव पिता भुरवाराम ( 35) निवासी ग्राम मुढ़पार
8. लक्ष्मी नारायण पटेल पिता मैलू राम ( 36) निवासी ग्राम चंगोरी, अकलतरा
9. बसंत कुमार पटेल पिता मेन सिंह ( 36) निवासी ग्राम हिंडाडीह सीपत

किसी को गंभीर चोट नहीं
बुधवार को सुबह करीब 9.40 बजे यूनिट-4 के बॉयलर के अंदर एक कर्मचारी और आठ संविदा श्रमिक काम कर रहे थे। अस्थायी मंच के फिसलने के कारण वे पानी में गिर गए। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। इस घटना में किसी को गम्भीर चोट अथवा कोई नुकसान नहीं हुआ है।
- बीपी साहू
पीआरओ,एनटीपीसी सीपत

विभागीय जांच होगी
घटना की विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। एनटीपीसी प्रबंधन सुरक्षा को हमेशा उच्च प्राथमिकता पर रखता है। बुधवार की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
- आशुतोष नायक, मैनेजर,कारपोरेट कम्युनिकेशन
पश्चिम क्षेत्र-2,मुख्यालय रायपुर